रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती, इस बार 10th पास भी करे अप्लाई। Railway Apprentices Recruitment

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती: दोस्तों रेलवे की तरफ से भर्ती निकाली गयी है जसिके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म 24 से सितम्बर से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिसके लिए 10th पास उम्मीदवार और ITI किये उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।

ये भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से निकाली गयी है जिसमे फिटर, वेल्डर, ड्राइवर, पेंटर, वायरमैन, लाइनमैन इस तरह के लगभग तीन हजार से ज्यादा पदों को भरा जायेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती (Railway Apprentices Recruitment)

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से तीन हजार से ज्यादा पदों को भरा जा रहा है जिसमे अप्रेंटिस के फिटर, वेल्डर, ड्राइवर, पेंटर, वायरमैन, लाइनमैन इस तरह के पद रहने वाले है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागरेलवे रिक्रूटमेंट सेल
पद का नामफिटर, वेल्डर, ड्राइवर, पेंटर, वायरमैन, लाइनमैन
पदों की संख्या3115 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख24 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 अक्टूबर 2024
वेबसाइटrrcer.org

लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका

पदों के नाम

फिटर
वेल्डर
मैकेनिक
मैकेनिस्ट
कारपेंटर
पेंटर
लाइनमैन
वायरमैन
AC मैकेनिस्ट
इलेक्ट्रीशियन
मैकेनिक मशीन टूल मेन्टेन

पदों की संख्या

डिवीज़न पदों की संख्या 
हावड़ा659 पद
लिलुआ612 पद
सियालदाह440 पद
कांचरापाड़ा187 पद
मालदा132 पद
आसनसोल412 पद
जमालपुर667 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए Gen, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST और महिला के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC और EWS100 रूपये
SC, ST और महिलाबिलकुल फ्री

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10th पास किया हुआ होना चाहिए और संबंधित ट्रेड से ITI किया हुआ होना चाहिए, फिर चाहे ITI, NCVT से की हो या SCVT से की हो।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

न्यूनतम आयु सीमा15 साल
अधिकतम आयु सीमा24 साल
OBC वालो को3 साल की छूट
SC, ST वालो को5 साल की छूट

वेतन

इन पदों पर अपरेंटिस के रूप में काम सिखने के साथ साथ 10 हजार रूपये प्रति माह तक का वेतन भी मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा और ये मेरिट लिस्ट 10th के नंबर और ITI के नंबर के आधार पर बनाई जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ITI की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

इस भर्ती में अप्लाई करने का लिंक 24 सितम्बर से उपलब्ध होगा।

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment