पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, वेतन 1 लाख के लगभग।

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती: दोस्तों अगर आपका भी सपना बैंक में नौकरी पाने का है तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से भर्ती निकाली गयी है, लेकिन इसके लिए योग्यता कुछ ज्यादा मांगी गयी है।

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है और ये भर्ती साइबर सिक्योरिटी के पदों के लिए निकाली गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती (Punjab National Bank Recruitment)

पंजाब नेशनल बैंक में एक बार फिर से खाली पदों को भरा जा रहा है इस बार ये भर्ती साइबर सिक्योरिटी से पदों के लिए निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे है और आखिरी तारीख 19 अगस्त रहने वाली है।

विभागपंजाब नेशनल बैंक भर्ती
पद का नामसाइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
पदों की संख्या18 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख26 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख19 अगस्त 2024
वेबसाइटpnbindia.in

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

10th पास के लिए डाक विभाग में भर्ती, वेतन 15 हजार के लगभग

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
SOC Manager2 पद
SOC Analyst and Incident Response Analyst4 पद
Firewall Security Specialist3 पद
Network Security Specialist3 पद
Endpoint Security Engineer6 पद

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग किया हुआ होना चाहिए, जिसमे कंप्यूटर साइंस से या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से BE या BTech किया हुआ होना चाहिए या संबंधित ट्रेड से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, बाकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 25 साल और अधिकतम 35 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसके बाद चिन्हित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा और इस तरह से इसके लिए बरती प्रकिर्या रहेगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. Btech की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment