नॉएडा में प्राइवेट कंपनी में निकली भर्ती, 10th 12th पास करे अप्लाई।

नॉएडा में प्राइवेट कंपनी में निकली भर्ती: दोस्तों नॉएडा जैसे शहर में नौकरी निकली है जिसके लिए 10th, 12th पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे, ये भर्ती डायरेक्ट है इसलिए आपको लोकेशन पर जाकर ही सभी जानकारी मिल पायेगी।

ये भर्ती Minda company में निकली है, जिसमे लगभग 100 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

नॉएडा में प्राइवेट कंपनी में निकली भर्ती (Noida Minda Company Recruitment)

नॉएडा में मिण्डा कंपनी की तरह से ये भर्ती निकली है जो 04 मार्च 2024 to 06 मार्च 2024 तक चलने वाली है इसमें प्रोडक्शन के पदों पर 100 पदों के लिए भर्ती होगी।

विभागMinda CD, IPD Company
स्थानNoida
भर्तीडायरेक्ट
पद का नामप्रोडक्शन
पदों की संख्या100 पद
ड्यूटी टाइम26 Duty, 8 Hours + 3.30 Hours overtime Daily

योग्यता

इन पदों के लिए 10th, 12th और आईटीआई पास सभी तरह के लड़के और लड़किया दोनों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए 18 से 30 साल के बीच की आयु सीमा के सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस कंपनी में अप्लाई करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट लेकर दी गयी लोकेशन पर पहुंच जाना है जहा पर इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा, और इसमें घबराने की जरूरत नहीं है इंटरव्यू में नार्मल आपकी योग्यता और कार्य के बारे में प्रश्न पूछे जायेगे।

वेतन

इस कंपनी में वर्कर को 8 घंटे नौकरी करने के 8000 से 10,000 रूपये तक वेतन मिलेंगा लेकिन ओवरटाइम करने पर आप 15,000 से 17,000 रूपये तक भी कमा सकते हो।

साथ ही कंपनी में आने जाने के लिए बस और खाने पीने के लिए कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. रिज्यूमे
  2. 10वीं की मार्कशीट
  3. 12वीं की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. बैंक पासबुक
  9. दो रंगीन फोटो

कांटेक्ट इनफार्मेशन

दोस्तों इंटरव्यू के लिए आपको नीचे दी गयी लोकेशन पर अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाने है और इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू की तारीख 04 मार्च 2024 to 06 मार्च 2024 है और समय सुबह के 8.00 बजे से 11:30 रहने वाला है।

LocationMinda CD Company, Plot No: – 2D/1 Udyog Kendra, Ecotech-3, Nearby – Choganpur Golchakkar, Greater Noida UP
Contact9758520133, 9711413843

Note: आप 8 बजे से 11 बजे के बीच दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करके नौकरी के बारे में जानकरी ले सकते है लेकिन याद ज्यादा बार कॉल ना करे वरना नंबर ब्लॉक भी हो सकता है, हमने ये सभी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से ली है बाकी इसके बारे में हम की जिम्मेदारी नहीं लेते है।

Leave a Comment