Mukesh Ambani’s success mantra : मुकेश अंबानी की सफलता आज के समय में किसी से छुपी हुई नहीं है, वे भारत के पहले और दुनिया के 13वे सबसे अमीर इंसान है।
उनके पास आज के समय में सब कुछ है, लेकिन फिर भी पूरी सिद्दत्त से मोटिवेशन के साथ वे अपने बिज़नेस ओर बढ़ाते जा रहे है। नयी नयी कम्पनीज में इन्वेस्ट कर रहे है, पुरानी दिवालिया हुई कम्पनीज को खरीदकर उन्हें ग्रो कर रहे है।
मुकेश अंबानी 66 साल के हो चुके है, लेकिन आज भी फिट है और 10 से 12 घंटे लगातार काम करते है। जिसके लिए मुकेश अंबानी एक डेली रुटीन को भी फॉलो करते है।
उनके अपने कुछ नियम, जिन्हे वे फॉलो करते है और उसके बदौलत ही मुकेश अंबानी आज नयी नयी उचाईया छू रहे है।
मुकेश अंबानी की सफलता के राज़
मुकेश अंबानी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री धीरूभाई अंबानी जी को देते है, वे कहते है की आज मैं जो भी हु, अपने पिता की बदौलत ही हु। उनके नियमो, नक़्शे कदम पर चलकर ही आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज को इतना बड़ा बना पाए है।
मुकेश अंबानी के पास आज तमाम सुख सुविधाएं होने के बावजूद भी वे एक साधारण जीवन जीना पसंद करते है, उनका मानना है की इंसान जितना साधारण होगा, उसके लिए जीवन में उतनी ज्यादा ही सम्भावनाये होगी।
मुकेश अंबानी की अच्छी आदतों से आम इंसान बहुत कुछ सिख सकता है, और इन आदतों को अपनाकर एक सफल इंसान बन सकता है।
हमेशा सपने बड़े देखे
मुकेश अंबानी जी मानते है की सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए। बड़े सपनो को पूरा करने में भले ही मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है, ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
लेकिन जब समस्या बड़ी होगी, आप उन्हें हल करेंगे तो ओर भी ज्यादा नयी सम्भावनाये विकसित होगी।
लक्ष्य पर ध्यान दे
हमेशा अपने सपनों पर नजर रखे, उन पर विचार करे और ध्यान रखे मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, और सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है।
ज़िन्दगी में बहुत सी चीज़े दिशा भटकाने की कोशिश करती हैं, कई बार हम भी शॉर्टकट की तलाश में रहते है लेकिन ध्यान रखे, शॉर्टकट लेने से बहुत सी नयी सम्भावनाये भी पीछे छूट जाती है।
विश्वासदार टीम बनाये
जब बिज़नेस ग्रो करने लग जाये, काम ज्यादा हो जाये तो एक टीम अवश्य बनाये। टीम बनाते समय लालच ना करे और ऐसे मेंबर को चुने, जिन्हे काम की जरूरत हो, विश्वासदार हो।
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता के पीछे टीम वॉर्क का बहुत बड़ा हाथ मानते है, उनके पास एक बेहतरीन टीम है।
अच्छा सोचे
हमेशा सकरात्मक सोचे, अच्छा बुरा, नफा घाटा तो चलते रहता है लेकिन हमे अपने काम पर विश्वास रखना चहिये और हमेश सकारात्मक सोचना चाहिए।
अपने भगवान् पर विश्वास रखे
मुकेश अंबानी भगवान् शिव के भक्त है, उन्हें जब भी अपने काम से फुरसत मिलती है तो वे मंदिर भगवान के दर्शन करने और उन्हें धन्यवाद करने पहुंच जाते है।
इसलिए मुकेश अंबानी का मानना है की अपने भगवान् पर, चाहे आप किसी भी मजहब, जाति से हो, अपने भगवान् का धन्यवाद जरूर करते है, उन पर विश्वास रखे, वे आपको सफल होने में मदद करेंगे।
रिस्क लेने से ना डरे
सफलता की राह में चुनोतियो का सामना तो करना पड़ेगा, ऐसे में डर कर ना बैठे और रिस्क लेने से ना डरे। सफलता और असफलता तो मिलती ही रहती है।
सफलता मिलेगी तो ख़ुशी मिलेगी और अगर असफलता मिली तो कुछ सीखा कर जाएगी, इसलिए जीवन की किसी भी परिस्तिथि में रिस्क लेने से ना डरे।
दुसरो से सीखे
ज़िन्दगी में अगर खुद ही गलतिया करके सीखते रहोगे तो ये ज़िन्दगी छोटी पड़ जाएगी, इसलिए नए नए लोगो से मिले, उनसे बाते करे, उनके अच्छे और बुरे के बारे में जाने।
और दुसरो की गलतियों से सीखे, उन्हें अपने पर इम्प्लीमेंट कर।
परिवार भी है जरुरी
अपने काम के साथ साथ अपने परिवार को भी समय दे, उनके साथ बाहर घूमने जाये, अपनी समस्याओ को उनके साथ साझा करे, कुछ उनकी सुने, कुछ उन्हें सुनाये।
क्युकी परिवार है तो काम है, वरना परिवार के बिना अकेले पड जाओगे और फिर सही से काम भी नहीं कर पाओगे।