ITBP में ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 10th पास के लिए मौका। ITBP Driver Recruitment

ITBP में ड्राइवर के पदों पर भर्ती: दोस्तों 10th पास वालो के लिए ये भर्ती निकाली गयी है जिसमे ITBP के अंदर ड्राइवर के खाली पदों को भरा जायेगा, इसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी किया गया है।

ये भर्ती कांस्टेबल ड्राइवर के लिए निकाली गयी है जिनके लिए फिजिकल के साथ साथ लिखित परीक्षा भी ली जाएगी और उसके आधार पर इसमें सिलेक्शन होगा बाकी इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे पद सकते है।

Jobs Telegram Group

ITBP में ड्राइवर के पदों पर भर्ती (ITBP Driver Recruitment)

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स (ITBP) की तरफ से कांस्टेबल ड्राइवर के पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 8 अक्टूबर से भरे जाने शुरू होंगे और आखिरी तारीख 6 नवंबर रहने वाली है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागइंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स (ITBP)
पद का नामकांस्टेबल ड्राइवर
पदों की संख्या545 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख8 अक्टूबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख6 नवंबर 2024
वेबसाइटitbpolice.nic.in

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती, इस बार 10th पास भी करे अप्लाई।

पदों की जानकारी

जाति का नाम पदों की संख्या 
UR209 पद
OBC164 पद
EWS55 पद
SC77 पद
ST40 पद
Total545 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए Gen, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC और EWS100 रूपये
SC, STबिलकुल फ्री

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10th पास किया हुआ होना चाहिए और हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा27 साल
OBC वालो को3 साल की छूट
SC, ST वालो को5 साल की छूट

वेतन

इन पदों पर वेतन पे स्केल लेवल 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 के बीच वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार के सिलेक्शन में सबसे पहले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST), उसके बाद लिखित परीक्षा उसके बाद डॉक्यूमेंट टेस्ट लिया जायेगा, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा यानी ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा जिसके बाद एक सिंपल सा मेडिकल लिया जायेगा और इस तरह से उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट

फिजिकल

दौड7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़
हाइट170cm
चेस्ट80cm – 85cm

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जायेगे यानी की हर एक प्रश्न 1 नंबर का और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे जिसमे 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

विषय प्रश्न नंबर 
General Knowledge1010
Mathematics1010
Hindi1010
English1010
Trade Related6060
Total100100

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ITI की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

Leave a Comment