इंडियन नेवी में निकली भर्ती, 10th पास के लिए जबरदस्त मौका।

इंडियन नेवी में निकली भर्ती: दोस्तों भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) की तरफ से 10th पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन बी ही जारी कर दिया गया है और बहुत जल्दी इसके लिए भर्ती भी शुरू हो जाएगी।

दोस्तों इंडियन नेवी में  चार्जमैन, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, कुक सहित अन्य पदों के लिए भर्ती शुरू की जाने वाली है जिसके लिए सभी राज्यों से 10th पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है दोस्तों इसके लिए फिजिकल, लिखित परीक्षा और मेडिकल के आधार पर भर्ती कराई जाएगी।

Jobs Telegram Group

 

इंडियन नेवी में निकली भर्ती (Indian Navy Recruitment)

भारतीय नौसेना में चार्जमैन, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, कुक सहित अन्य पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 20 जुलाई से भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 2 अगस्त रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागभारतीय नौसेना
पद का नामचार्जमैन, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, कुक सहित अन्य पद
पदों की संख्या741 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख20 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख2 अगस्त 2024
वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

10th पास के लिए डाक विभाग में भर्ती, वेतन 15 हजार के लगभग

ITBP में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
चार्जमैन29
कुक9
फायरमैन444
फायर इंजन ड्राइवर58
साइंटिफिक असिस्टेंट4
ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)2
ट्रेड्समैन मेट161
पेस्ट कंट्रोल वर्कर18
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS/ मिनिस्ट्रियल)16

indian navy

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 295 रूपये जबकि बाकी सभी एससी,एसटी और महिलाओ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस295 रूपये
एससी,एसटी और महिलानिशुल्क

योग्यता

इनमें से ज्यादातर पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10th पास होना चाहिए और साथ ही संबंधित ट्रेड से आईटीआई का कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इनमे से सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग रखी गयी है जिसमे कम से कम आयु सीमा 18 साल और बाकी अलग अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25, 27, 30 साल रखी गयी है।

पद का नाम आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा25, 27, 30 साल

वेतन

पद का नाम वेतन (प्रतिमाह) 
चार्जमैन35,400 से 1,12,400
कुक19,900 से 63,200
फायरमैन19,900 से 63,200
फायर इंजन ड्राइवर21,700 से 69,100
साइंटिफिक असिस्टेंट35,400 से 1,12,400
ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)25,500 से 81,100
ट्रेड्समैन मेट18,000 से 56,900
पेस्ट कंट्रोल वर्कर 18,000 से 56,900
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS/ मिनिस्ट्रियल)18,000 से 56,900

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल लिया जायेगा।

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment