नाविक के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका। Indian Coast Guard Recruitment

नाविक के पदों पर भर्ती: दोस्तों इंडियन कोस्ट गार्ड में जबरदस्त भर्ती निकली है जिसके लिए 10th और 12th पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है। ये भर्ती निविक और यांत्रिक के पदों के लिए निकाली गयी है।

लगभग 320 नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती कराई जाएगी, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, अब इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस कैसे रहेगा और क्या एलिजिबिलिटी इसके लिए मांगी गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

नाविक के पदों पर भर्ती (Indian Coast Guard Recruitment)

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के खाली पदों पर भर्ती कराई जा रही है भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 13 जून से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिनके लिया आखिरी तारीख 3 जुलाई रहें वाली है।

विभागइंडियन कोस्ट गार्ड
पद का नामनाविक, यांत्रिक
पदों की संख्या320
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख13 जून 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख3 जुलाई 2024
वेबसाइटjoinindiancoastguard.cdac.in

SSC हवलदार के पदों पर भर्ती, 8th पास करे आवेदन।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
नाविक260
यांत्रिक60

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रूपये रखी गयी है जिसमे से SC और ST वालो के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है उनके लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल मुफ्त रहेगा।

जाति एप्लीकेशन फीस 
General/OBC300 रूपये
SC/STशून्य

योग्यता

इन पदों पर नाविक के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 12th मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास होना जरुरी है जबकि यांत्रिक के पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में से किसी एक में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

नाविक12th मैथ्स और फिजिक्स
यांत्रिक10th पास

आयु सीमा

इन पदों के लिए कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 22 साल के बीच में रखी गयी है, जिसमे से SC/ST वालो को 5 साल और OBC वालो को 3 साल की छूट दी जाएगी।

जाति आयु सीमा 
General18 – 22 साल
SC/ST18 – 27 साल
OBC18 – 25 साल

वेतन

इन दोनों पदों पर अलग अलग वेतन रखा गया है जिसमे से नाविक के पद के लिए बेसिक सैलरी 21,700 रुपए, जबकि यांत्रिक के पदों के लिए बेसिक सैलेरी 29,200 रुपए रखी गयी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सबसे पहले एक कंप्यूटर बेस टेस्ट लिया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिरी में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

कंप्यूटर बेस टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12 वीं की मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप, इसके लिए जारी किये गयी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है और उसमे दिए गए स्टेप्स के अनुसार इसके लिए अप्लाई भी कर सकते है।

बाकी को सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

Leave a Comment