हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास वाले अप्लाई कर सकते है।

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती: दोस्तों आपके लिए नौकरी की जबरदस्त जानकारी लेकर आये है, जिसमे स्टेनोग्राफर के पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है।

ये भर्ती हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली है और झारखण्ड राज्य में निकाली गयी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है harkhandhighcourt.nic.in वेबसाइट पर नोटिफिकेटों जारी करके इसके बारे में जानकारी दी गयी है।

Join Telegram Group

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती (Stenographer Recruitment)

दोस्तों झारखण्ड हाई कोर्ट में टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 मार्च 2024 से भरे जाने शुरू होंगे और जिनके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 रहने वाली है।

विभागझारखण्ड हाई कोर्ट (JHC)
पद का नामटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर
नौकरी का स्थानझारखण्ड
पदों की संख्या648
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख1 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख31 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटjharkhandhighcourt.nic.in

DRDO में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती, 12th पास करे अप्लाई

पदों की संख्या

टाइपिस्ट17
कोर्ट रीडर14
निक्षेपण टाइपिस्ट218
सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर इंग्लिश397
जुडिशल अकादमी में इंग्लिश स्टेनोग्राफर02

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये रखी गयी है जबकि SC, ST वालो के लिए 125 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही इन पदों के लिए इंग्लिश भाषा में 40 WPM और हिंदी भाषा में 30 WPM होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल के बीच में होनी चाहिए।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की डिग्री
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
टाइपिस्ट नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
स्टेनोग्राफर नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment