High salary course: दोस्तों एमी दिन पर दिन बदल रहा है, एक समय हुआ करता था जब 12th करने के बाद ज्यादातर अभियार्थी इंजीनियरिंग करने के बारे में सोचा करते थे।
लेकिन अब इंटरनेट का जमाना है, जिसमे कुछ नए कोर्सेज आ चुके, जिन्हे करके आप महीने के लाखो रूपये तक भी कमा सकते है।
लेकिन इन सभी कोर्सेज को करने के साथ साथ आपके पास स्किल भी होनी चाहिए तभी अच्छी बड़ी कंपनी में आपको नौकरी मिल पायेगी।
तो ऐसे ही 5 कोर्स के बारे में हम बताइयेगे, जिनकी आज के समय में और आने वाले समय में हमेशा डिमांड रहने वाली है।
अधिक वेतन देने वाले कोर्स। High salary course
अभी के समय में सबसे तेजी से IT इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, ऐसे में हम आपको आईटी फील्ड से सम्बन्धित ही कोर्स बतायेगे, क्युकी इनमे ही सबसे ज्यादा वेतन मिलता है।
12th के बाद कम नंबर वालो के लिए 10 बेस्ट करियर ऑप्शन
बेस्ट कोर्स, जिन्हे करने पर मिलेगा लाखो रूपये वेतन
1. डाटा साइंस
डाटा साइंस में आपको अलग अलग सोर्स से डाटा को कलेक्ट करके, उसे मैनेज करना, उसका विश्लेषण करना, उसे व्यवस्थित करना इस तरह के काम होते है।
इसमें आपको Java, C, C++, Python, MS Excel, MySQL, MongoDB इस तरह के टूल सिखने होंगे।
डाटा साइंस से सम्बन्धित कोर्स
- Certificate in Data Science
- Certificate in Data Analytics
- Certificate in Machine Learning
- Certificate in Artificial Intelligence
- Diploma in Data Science
- Diploma in Big Data Analytics
- Diploma in Business Analytics
- B.Sc in Data Science
- B.Sc in Data Science Engineering
- B.Sc in Artificial Intelligence
ये कुछ डाटा साइंस से सम्बन्धित कोर्स है जिनमे सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 साल की अवधि के, डिप्लोमा कोर्स 2 साल के जबकि डिग्री कोर्स 3 साल की अवधि के होते है।
डाटा साइंस वालो के लिए अधिक वेतन वाली नौकरियां
- Data Analyst
- Data Scientist
- Machine Learning Engineer
- Business Intelligence
- Data Engineer
- Big Data Engineer
- Artificial Intelligence Engineer
- Research Scientist
- Data Product Manager
- Data Consultant
2. वेब डिजाइनिंग
वेबसाइट बनाना, अट्रैक्टिव वेब पेज बनाना, वेब एप्लीकेशन बनाना, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना, गेम बनाना, ऑनलाइन टूल बनाना इस तरह के काम वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत आते है।
इसमें HTML, XHTML, CSS, JavaScript, JQuery, PHP, MYSQL इस तरह के सॉफ्टवेयर को आपको सीखना होता है। जिसके बाद एक्सपेरिएंस के साथ साथ इस फील्ड में आप ज्यादा तरक्की कर पाएंगे और महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।
वेब डिजाइनिंग के लिए कोर्स
- Certificate in Web Designing
- Diploma in Web Designing
- B.Sc in Web Designing and Development
- B.A in Web Designing
- Front-End Web Development Course
- UI Design Course
- UX Design Course
- Web Graphics and Animation Course
- Mobile App Designing Course
- E-commerce Website Design Course
- Adobe Photoshop for Web Designing
- HTML and CSS Fundamentals Course
- JavaScript and JQuery Course
- PHP and MYSQL for Web Development
इस तरह के ये कुछ डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स है, अपनी जरूरत के हिसाब से आपको ही कोर्स कर सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग वालो के लिए अधिक वेतन वाली नौकरियां
- Web Designer
- Front-End Developer
- UI Designer
- Graphic Designer
- UX Designer
- Mobile App Designer
- E-Commerce Web Designer
- WordPress Theme Designer
- Web Content Manager
- Digital Marketing Specialist
- Web Design Consultant
3. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
कंप्यूटर, वेब एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन के लिए सॉफ्टवेयर बनाने की प्रकिर्या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के अंतर्गत आती है। इसमें कोडिंग, क्रिएटिंग, डिजाइनिंग, टेस्टिंग, ट्रबल शूटिंग इस तरह के काम शामिल है।
इसमें आपको वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट, जावा प्रोग्रामिंग, ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट इस तरह की चीज़े सीखनी होती है।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए कोर्स
- Web Development
- Mobile web Development
- Game Development
- Python Development
- Java Development
- DevOps and Software Engineering
- Data Science and Machine Learning
- Software Testing and Quality Assurance
- Blockchain Development
- AI Development
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वालो के लिए अधिक वेतन वाली नौकरियां
- Software Developer
- Web Developer
- Mobile App Developer
- Back-End Developer
- Front-End Developer
- Game Developer
- DevOps Engineer
- Cloud Engineer
- Machine Learning Engineer
- UI/UX Designer
- Blockchain Developer
4. कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
कंप्यूटर से जुड़े अभी पार्ट की रिपेरिंग, टेस्टिंग से सम्बन्धित काम कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग में आते है।
इसमें कंप्यूटर नेटवर्क, डेटाबेस एडमिंस्ट्रेशन, सॉफ्टवेयर इम्प्लीमेंटशन, C प्रोग्रामिंग इस तरह के चीज़े सीखनी होती है।
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर से सम्बन्धित कोर्स
- Digital Electronics
- Computer Organization and Architecture
- VLSI Design
- Computer Hardware Design
- Electronic Circuit
- Analog and Mixed-signal Design
- Computer Networking
- Computer Hardware Simulation
- Power Management in Computer Hardware
कंप्यूटर हार्डवेयर वालो के लिए अधिक वेतन वाली नौकरियां
- Hardware Design Engineer
- FPGA Design Engineer
- Digital Signal Processing Engineer
- Microprocessor Design Engineer
- Computer Hardware Testing Engineer
- Computer Networking Engineer
- Power Electronics Engineer
- Computer Hardware Architect
- Computer Hardware Researcher
- Power Management Engineer
- Hardware Support Specialist
- Hardware Manufacturing Engineer
5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
AI, Machine learning मॉडल को बनाना, उन्हें डिज़ाइन करने से सम्बन्धित काम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कोर्स के बाद करने होते है।
इसमें आपको data analysis, fundamental algorithms, Java Script, C++, Phython, LISP, AI इस तरह के टॉपिक पढ़ने पड़ते है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधित कोर्स
- Certificate in AI and Machine Learning
- Certificate in Data Science and AI
- Certificate in Computer Vision and Image Processing
- B.tech in Artificial Intelligence
- B.Sc in Artificial Intelligence and Data Science
- B.tech in Computer Science
- Robotics and AI courses
- AI and Business Strategy Course
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस वालो के लिए कोर्स
- AI Engineer
- Machine Learning Engineer
- Data Scientist
- NLP Engineer
- Computer Vision Engineer
- AI Consultant
- AI Product Manager
- AI Research Scientist
- Data Analyst
- AI Quality Assurance Engineer
- AI in Agriculture Specialist
निष्कर्ष
तो ये 5 नए युग के नए कोर्स है, जिन्हे करने के बाद आपको IT Field में एक अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी मिलती है।
इनमे से किसी भी कोर्स से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहते हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।