12th के बाद कम नंबर वालो के लिए 10 बेस्ट करियर ऑप्शन। Best course after 12th

Best course after 12th: बाहरवीं में अगर नंबर कम आए हैं और अब आप कंफ्यूज हो रहे हैं, आपको समझ में नहीं आ रहा है कि अब अच्छी नौकरी पाने के लिए कौन सा कोर्स किया जाए।

तो दोस्तों घबराने की बात नहीं है, ऐसे बहुत से कोर्स उपलब्ध है जिन्हें कम नंबर वाले भी करके एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

चलिए एक एक करके सभी 10 कोर्स के बारे में जानते है।

Table of Contents

1. Air Hostess

12th के बाद आप एयर होस्टेस बनके अपना करियर चमका सकते है। जी हां वैसे तो एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट अच्छी होनी चाहिए, आपको अच्छे से बोलना आना चाहिए, आपको अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए, आपकी पर्सनालिटी अच्छी होनी चाहिए।

इस तरह बहुत सी क्वालिटी है जो एक एयर होस्टेस में होनी चाहिए, जिसके लिए आपको एयर होस्टेस से सम्बन्धित कोर्स करना पड़ेगा, जिसमे एयर होस्टेस से सम्बन्धित सभी कुछ सिखाया जाता है।

एयर होस्टेस से सम्बन्धित कोर्स

Air Hostess बनने के लिए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सभी तरह के कोर्स होते है, जिनमे डिग्री कोर्स लगभग 3 साल के होते है जिनमे 3 से 4 लाख के लगभग खर्चा आता है, डिप्लोमा कोर्स 1 साल के होते है जिनमे 1.5 लाख तक का खर्चा आता है इसी तरह सर्टिफिकेट कोर्स भी 6 महीने से 1 साल के बीच के होते है जिनमे 1.5 लाख से 2 लाख के लगभग खर्चा आता है।

एयर होस्टेस के लिए डिग्री कोर्स
  • BSC in Business management
  • BBA in Aviation
  • B.SC in Airlines, Tourism and Hospitality
  • BBA with Airport Management and cabin crew training
एयर होस्टेस के लिए डिप्लोमा कोर्स
  • Diploma in Airlines Management
  • Aviation Hospitality and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Airlines and Travel Management
  • Diploma in Ground handling and Cargo Management
  • Diploma in Professional Cabin Crew Service
  • Diploma in Professional Ground Staff Service
  • Diploma in Airport Management & Customer Service
एयर होस्टेस के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
  • Aviation Hospitality & Travel Management
  • International Airlines and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Service
  • Hospitality Travel and Customer Service
  • Aviation Management
  • Airport Ground Management
  • Air Hostess / Flight Purser
  • Private Pilot Training
  • Commercial Pilot Training

एयर होस्टेस बनने के बाद वेतन

Air Hostess बनने के बाद आप भारत की और अंतराष्टीय एयरलाइन्स के लिए इंटरव्यू दे सकते है, जहा पर भारत में 50,000 रूपये और अंतराष्टीय एयरलाइन्स में 1 लाख रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

जॉब लेस हो तो ये कंप्यूटर कोर्स दिला सकते है तुरंत नौकरी

2. फोटोग्राफी

आज के युग सोशल मिडिया का युग, जिसमे फोटोग्राफी भी एक उभरता हुआ करियर है, जिसके थरु आप अपना बिज़नेस बना सकते है, खुद के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है या फ्रीलांसर के रूप में, दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट के लिए फोटोग्राफी करके भी पैसा कमा सकते है।

इस तरह फोटोग्राफी फील्ड में भी बहुत सारी सम्भावनाये है, जिनका आप फायदा उठा सकते हो।

फोटोग्राफी के लिए कोर्स

इसमें भी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट तीनो तरह के कोर्स उपलब्ध है, जिसमे डिग्री कोर्स 4 साल के होते है, डिप्लोमा कोर्स के एक से दो साल के जबकि सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने की अवधि के होते है।

फोटोग्राफी के लिए डिग्री कोर्स

Bachelor of Fine Arts (BFA) in Photography

फोटोग्राफी के लिए डिप्लोमा कोर्स
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Professional Photography
  • Diploma in Fashion Photography
  • Diploma in Wedding Photography
  • Diploma in Photojournalism
फोटोग्राफी के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
  • Certificate Course in Basic Photography
  • Certificate Course in Wildlife Photography
  • Certificate Course in Product Photography
  • Certificate Course in Portrait Photography
  • Certificate Course in Studio Lighting

फोटोग्राफी में मिलने वाला वेतन

इस फील्ड में आप खुद के कंटेंट क्रिएटर बन सकते हो या दूसरी कंपनी के लिए या फ्रीलांसर के रूप में काम करके भी महीने के लाखो रूपये कमा सकते हो।

इन 5 नौकरियों में B.Tech, MBA से ज्यादा वेतन मिलता है

3. मॉस कम्युनिकेशन

अगर आपको लिखने, पढ़ने का शौक है और आप अच्छी तरह से बोल लेते है तो मॉस कम्युनिकेशन या मीडिया का कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा।

वैसे इस कोर्स में आपको बोलने, लिखने की सभी स्किल सीखा दी जाती है, और समय के साथ साथ एक्सपीरियंस होने के साथ साथ आप इस फील्ड में बहुत अच्छा कर सकते है।

मॉस कम्युनिकेशन के लिए कोर्स

इस फील्ड में भी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट तीनो तरह के कोर्स उपलब्ध है, जिनमे से डिग्री कोर्स तीन साल के, डिप्लोमा कोर्स दो साल के होते है जबकि सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने के होते है।

मॉस कम्युनिकेशन के लिए डिग्री कोर्स
  • Bachelor of Mass Communication (BMC)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  • Bachelor of Arts (BA) in Mass Communication
  • Bachelor of Science (BSc) in Mass Communication
  • Bachelor of Media Studies (BMS)
मॉस कम्युनिकेशन के लिए डिप्लोमा कोर्स
  • Diploma in Mass Communication
  • Diploma in Journalism
  • Diploma in Digital Media and Communication
  • Diploma in Film and Television Production
मॉस कम्युनिकेशन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
  • Certificate Course in Mass Communication
  • Certificate Course in Journalism
  • Certificate Course in Digital Marketing and Communication
  • Certificate Course in Film Editing
  • Certificate Course in Radio Jockeying (RJ)

मॉस कम्युनिकेशन में मिलने वाला वेतन

मॉस कम्युनिकेशन करने के बाद आप पत्रकारिता में जा सकते हो, फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हो, रेडियो जॉकी बन सकते हो या कंटेंट राइटर बन सकते हो, इस तरह इस फील्ड में बहुत सम्भावनाये है और साथ ही इस फील्ड में वेतन की कोई लिमिट नहीं है आप अँधाधुन पैसा कमा सकते हो।

4. क्रिकटर

आज के समय में नेता, एक्टर और क्रिकटर सबसे ज्यादा पैसा कमाते है, इनकी कमाई की कमाई की कोई लिमिट नहीं है।

खेलके ये जितना पैसा कमाते है उससे दस गुना तो ये एड्स से कमा लेते है, जी हां ओर IPL आने के बाद से तो क्रिकेट खलने वालो के लिए ओर भी ज्यादा रास्ते खुल चुके है।

तो अगर आपको खलने का शौक है तो आप इस स्पोर्ट्स फील्ड में भी अपना एक अच्छा खासा करियर बना सकते है।

क्रिकटर बनने के लिए कोर्स

बहुत से बड़े बड़े क्रिकटर है, जो आगे नए बच्चो को ट्रेनिंग देते है और क्रिकेट के गुर सिखाते है, और इन क्रिकेट अकादमी में भी अलग अलग तरह के प्रोग्राम है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते है।

  • Cricket Coaching Camps
  • Long-Term Cricket Coaching Programs
  • Specialized Batting Coaching
  • Specialized Bowling Coaching
  • Fielding and Fitness Training
  • Talent Identification Programs
  • State and National Level Camps
  • Cricket Umpiring and Scoring Courses
  • School and College Cricket Teams

5. Content Creator

12th में भले ही नंबर कम आये हो लेकिन अगर आपके पास टैलेंट है, चाहे वो किसी भी चीज़ का हो।

आपको डांस करना आता है, गाना गाना आता है, खाना बनाना आता है, सिलाई करना आता है, आपकी राइटिंग अच्छी है इस तरह का आपका कोई भी टैलेंट है, तो आज के इस सोशल मीडिया युग में आप अपने इस टैलेंट से लाखो रूपये कमा सकते है।

ऐसे बहुत से कंटेंट क्रिएटर है जो इस प्रोफेशन में करोड़पति बन चुके है, उनका एक अलग ही नाम है पहचान है।

You Tube, Facebook, Instagram, Snapchat, Moz ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जहां पर फेमस होकर आप लाखो में छाप सकते है।

बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स, जिन्हे करने पर मिलेगा लाखो रूपये वेतन

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे कुछ करियर, इनमे से जिसमें भी आपका इंटरेस्ट हो, आप उस फील्ड में कोर्स करके काम कर सकते हो।

इनमे से किसी भी कोर्स से सम्बन्धित आपको कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment