चौकीदार चपरासी के पदों पर भर्ती, 8th पास के लिए मौका। High Court Peon Recruitment

चौकीदार चपरासी के पदों पर भर्ती: नौकरी की तलाश करने वालो के लिए एक जबरदस्त भर्ती निकलकर सामने आ रही है जिसके लिए 8th पास तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

ये भर्ती उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट में निकाली गयी है, जिसमे टोटल लगभग 33 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली गयी है जिसमे से 1639 पदों पर चपरासी, चौकीदार के पदों को भरा जायेगा आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

हाईकोर्ट में निकली भर्ती (High Court Peon Recruitment)

विभागउत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट
पद का नामऑफिस चपरासी, चौकीदार
पदों की संख्या1639 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख 4 अक्टूबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 अक्टूबर 2024
वेबसाइटallahabadhighcourt.in

10th, 12th पास के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती, वेतन 40 हजार के लगभग।

पदों की संख्या

इसमें टूबवेल ऑपरेटर, चपरासी, चौकीदार जैसे पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है, जिसमे 1639 पदों को भरा जायेगा।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस जातियों के अनुसार रखी गयी है जिसमे Gen, OBC वालो को 800 रूपये, EWS वालो के लिए 700 रूपये और SC, ST वालो के लिए 600 रूपये एप्लीकेशन फीस रहने वाली है।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC800 रूपये
EWS700 रूपये
SC, ST600 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का सिर्फ जूनियर हाई स्कूल यानी की सिर्फ 8th पास होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में रखी गयी है जिसमे से OBC वालो को 3 साल की SC, ST वालो को 5 साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमे 8th लेवल के ही प्रश्न पूछे जायेगे बाकी उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिए जायेगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 8वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

ऑफिसियल वेबसाइटयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment