पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका। Haryana Police Recruitment

पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती: 12th पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती निकलकर सामने आ रही है जसिके लिए नोटीफकेशन जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है।

ये भर्ती हरियाणा पुलिस की तरफ से निकाली गयी है जिसमे कांस्टेबल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जायेगे और इसमें लगभग 5,600 पदों को भरा जायेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (Haryana Police Recruitment)

हरियाणा पुलिस की तरफ से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 10 सितम्बर से भरे जाने शुरू हो चुके है और 24 सितम्बर आखिरी तारीख रहने वाली है।

विभागहरियाणा पुलिस भर्ती
पद का नामकांस्टेबल
पदों की संख्या5600 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख10 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 सितम्बर 2024
वेबसाइटhssc.gov.in

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
कांस्टेबल पुरुष GD4000 पद
कांस्टेबल महिला GD600 पद
कांस्टेबल पुरुष (इंडिया रिज़र्व बटालियन)1000 पद
कांस्टेबल पुरुष (माउंटेड आर्म्ड पुलिस)66 पद
टोटल5600 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई किसी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्युकी यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है, 10th में हिंदी और संस्कृत विषय होने चाहिए और साथ ही उम्मीदवार का CET Test यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया हुआ होना चाहिए, अब जो उम्मीदवार इन तीनो कंडीशन को पूरा करते है वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

जाति का नाम आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा25 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन CET टेस्ट के नंबर के आधार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमे चुने गए उम्मीदवारों का फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट होगा, उसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जिसमे दौड लगवाई जाएगी और उसके बाद नॉलेज टेस्ट लिया जायेगा। इस तरह से इसके लिए भर्ती की प्रकिर्या रहेगी।

मेरिट लिस्ट
फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
नॉलेज टेस्ट

फिजिकल टेस्ट

पुरुष12 मिनट में 2.5 किलोमीटर
महिला6 मिनट में 1 किलोमीटर

वेतन

इन पदों पर वेतन 21,900 से 69,100 रूपये के लगभग मिलेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment