सरकारी बैंको में बम्पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका। Government Bank Recruitment

सरकारी बैंको में बम्पर भर्ती: दोस्तों सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है जी हां भारत के अलग अलग सरकारी बैंको में खली पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

IBPS IPO की तरफ से यह 4455 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है की कैसे इसके लिए पूरी प्रकिर्या रहने वाली है।

Jobs Telegram Group

सरकारी बैंको में बम्पर भर्ती (Government Bank Recruitment)

आईबीपीएस पीओ के तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी के खाली पदों को भरा जायेगा जिसके लिए 4455 पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 जुलाई से भरे जाने शुरू होंगे और आखिरी तारीख 21 अगस्त रहने वाली है।

विभागआईबीपीएस पीओ भर्ती
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी
पदों की संख्या4455 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख1 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख21 अगस्त 2024
वेबसाइटibps.in

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, वेतन 1 लाख के लगभग।

आशा दीदी के पदों पर भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, वेतन 1 लाख के लगभग।

पदों के बारे में जानकारी

प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी के 4455 बम्पर पदों को भरा जा रहा है जिसमे भारत के अलग अलग सरकारी बैंको मे उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

बैंक का नाम पदों की संख्या 
बैंक ऑफ़ इंडिया885 पद
केनरा बैंक750 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2000 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक260 पद
पंजाब नेशनल बैंक200 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक360 पद
कुल पदों की संख्या4455 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को जाति के अनुसरफ एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जिसमे जनरल और ओबीसी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रूपये जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रूपये रहने वाला है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमे सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होगी जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा।

लिखित परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा

विषय समय प्रश्न अंक 
अंग्रेजी भाषा20 मिनट30 प्रश्न30 अंक
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड20 मिनट35 प्रश्न35 अंक
रीजनिंग एबिलिटी20 मिनट35 प्रश्न35 अंक

मुख्य परीक्षा

विषय समय प्रश्न अंक 
रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड60 मिनट 45 प्रश्न60 अंक
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग अवेयरनेस35 मिनट40 प्रश्न40 अंक
अंग्रेजी भाषा40 मिनट35 प्रश्न40 अंक
डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन45 मिनट35 प्रश्न60 अंक
राइटिंग एंड निबंध30 मिनट2 प्रश्न25 अंक

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 जुलाई से भरे जाने शुरू हो चुके है जिनके लिए आखिरी तारीख 21 अगस्त रहेगी तो इसलिए समय रहते इसके लिए अप्लाई कर लीजियेगा।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment