फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती, वेतन 50 हजार से ज्यादा। Field Worker Recruitment

फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती: दोस्तों 10th पास  वालो के लिए एक  जबरदस्त भर्ती निकलकर सामने आ रही है जिसमे फील्ड वर्कर के खाली पदों को भरा जायेगा, जिसमे झारखण्ड राज्य के वे सभी उम्मीदवार अप्लाई करपाएंगे जो 10th कक्षा पासहै।

ये भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफसे निकाली गयीहै जिसमेलगभगपांचसो खाली पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए नोशफिकेशन भी जारी कर दी गयी है बाकी आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती (Field Worker Recruitment)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) में फील्ड वर्कर के खाली पदों को भरा जा रहा है जिसमे लगभग पांच सौ पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 5 अगस्त से भरे जाने शुरू हो चुके है और आखिरी तारीख 19 अगस्त रहने वाली है।

विभागझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामफील्ड वर्कर
पदों की संख्या510 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख5 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख19 अगस्त 2024
वेबसाइटjsscjfwce2024.in

पदों की जानकारी

जाति पदों की संख्या
सामान्य230 पद
अनुसूचित जाति133 पद
अनुसूचित जनजाति44 पद
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग45 पद
पिछड़ा वर्ग07 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग51 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी जाति वालो के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जबकि एससी और एसटी वालो के लिए 50 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

जाति एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी100 रूपये
एससी और एसटी50 रूपये

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 10th पास होना जरुरी है

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से SC, ST और OBC जाति बालो को 3 साल की छूट भी दी जाएगी।

कम से कम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा35 साल

वेतन

इन पदों पर वेतन पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह के लगभग वेतन रहने वाला है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमे सबसे पहले प्रारम्भिक परिक्षा ली जाएगी और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी और फिर डॉक्यूमेंट चेक किये जायेगे।

प्रारम्भिक परिक्षा
मुख्य परीक्षा
डॉक्यूमेंट चेक

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. पहचान पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. ईमेल आईडी
  10. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  11. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 5 अगस्त से भरे जाने शुरू हो चुके है जिनके लिए आखिरी तारीख 19 अगस्त रहेगी तो इसलिए समय रहते इसके लिए अप्लाई कर लीजियेगा।

वेबसाइटयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment