12th पास वालो के लिए भर्ती, वेतन 47000 | CSIR Recruitment 2025

12th पास वालो के लिए भर्ती: अगर आप 12th पास हैं फिर 12th आपने चाहे किसी भी स्ट्रीम से पास की हो, आपके लिए एक जबरदस्ती भर्ती निकली है, CSIR Indian Institute of Toxicology Research की तरफ से Junior Stenographer Bharti निकाली गयी है, जहा पर वेतन भी लगभग 47000 तक मिलने वाला है।

तो आप फिर चाहे किसी भी राज्य से हो सभी तरह के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर पाएंगे, पुरुष और महिला दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है, तो सभी जानकारी हमने नीचे शेयर की हुयी है अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढियरगा और उसके बाद अप्लाई कीजियेगा।

12th पास वालो के लिए भर्ती (CSIR Recruitment 2025)

पोस्ट का नामCSIR Recruitment 2025
विभागभारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
पद का नामजूनियर स्टेनोग्राफर
अप्लाई मोडऑफलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीखजारी
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की शुरुवाती तारीख7 मई 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख31 मई 2025

12th पास वालो के लिए भर्ती आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए वालो को 500 रूपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी जबकि SC/ST/PwBD और महिलाओ के लिए ये एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

Gen, OBC, EWS500 रूपये
SC, ST और PwBD, Womenफ्री

12th पास वालो के लिए भर्ती योग्यता और अनुभव

  1. इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12th पास किया हुआ होना जरुरी है।
  2. 12th चाहे किसी भी स्ट्रीम से की हो सभी इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
  3. यहाँ पर कोई किसी तरह के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है।
  4. उम्मीदवार को स्टेनोग्राफर पर टाइपिंग करनी आणि चाहिए।

12th पास वालो के लिए भर्ती आयु सीमा

  1. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कम से कम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए।
  2. जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल के लगभग होनी चाहिए।
  3. इसमें से भी OBC जाति वालो को तीन साल की छूट मिलेगी।
  4. जबकि SC, ST जाति वालो को 5 साल की छूट मिलेगी।
Min Age18 Year
Max Age for Gen27 Year
Max Age for OBC30 Year
Max Age for SC/ST32 Year

12th पास वालो के लिए भर्ती अंतिम तिथि

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 7 मई से भरे जाने शुरू हो चुके है जिनके लिए आखिरी तारीख 31 मई 2025 रखी गयी है और 31 मई से पहले पहले ही आपको इसकी एप्लीकेशन फीस भी जमा कर देनी होगी।

शुरुवाती तारीख7 मई 2025
आखिरी तारीख31 मई 2025

12th पास वालो के लिए भर्ती चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और स्टेनोग्राफर पर टाइपिंग के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस होगी, जिसमे सभी 200 नंबर के 200 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न दिए गए होंगे और इसमें 2 घंटे का समय दिया गया होगा, इस लिखित परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेंगे, उनका फिर स्टेनोग्राफर पर टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा।

तो इस तरह से इसके लिए प्रकिर्या रहेगी, बाकी नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है वहां आप इस एग्जाम का सिलेबस देख सकते है।

12th पास वालो के लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जहा पर जाकर आप नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हो और अप्लाई भी कर सकते हो।

अप्लाई ऑनलाइन यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment