सफाई कर्मचारी के लिए भर्ती, 10वी पास कर सकते है अप्लाई।

सफाई कर्मचारी के लिए भर्ती: दोस्तों अगर आपने दसवीं पास कर लिया है और अब आप नौकरी की तलाश में हो, तो हम आपके लिए ऐसी सरकारी नौकरी की जानकारी लेकर आये है जो की सफाई कर्मचारी के रूप में निकली है।

Join WhatsApp Group

यह भर्ती बैंक में निकली है जी हां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारियों के पद पर नियुक्ति की जा रही है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और जल्दी ही इसकी आखिरी तारीख आने वाली है।

तो अगर आपने अप्लाई नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको सभी जानकारी देते है।

सफाई कर्मचारी के लिए भर्ती (Safai Karmchari Bharti)

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है जिसकी अलग अलग राज्यों में बहुत सी शाखाये खुली हुई है, और इसलिए इस बैंक की तरफ से अलग अलग राज्यों में सफाई कर्मचारी के लिए भर्तियां निकली गयी है।

जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सभी भरे जा रहे है और इसके लिए आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 है तो अगर आपने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी ही अप्लाई कर दीजिये।

विभागCentral Bank of India
पद का नामसफाई कर्मचारी
एप्लीकेशन फॉर्म भरने शुरू होंगे9 जनवरी 2024 से
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख16 जनवरी 2024 से 

मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा।

पदों की संख्या

Central Bank of India Safai karmchari bharti के लिए वेकन्सी अलग अलग राज्यों में निकाली गयी है, जिसमे गुजरात में 76, मध्य प्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट में 118, बिहार में 76, झारखण्ड में 20 पदों पर निकाली गयी है।

राज्य पदों की संख्या 
गुजरात76
मध्य प्रदेश24
छत्तीसगढ़14
दिल्ली21
राजस्थान55
ओडिशा2
उत्तर प्रदेश78
महाराष्ट118
बिहार76
झारखण्ड20

योग्यता

सफाई कर्मचारी के इन पदो के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास किये हुए सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल के बीच में होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

इसमें जनरल और ओबीसी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रूपये जबकि एससी और एसटी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रूपये रखी गयी है, और फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 16 जनवरी है।

भर्ती प्रकिर्या

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और जिसके बाद एक आसान सा स्थानीय भाषा का टेस्ट भी लिया जायेगा।

लिखित परीक्षा में इंग्लिश भाषा के 10 नंबर के, जनरल अवेयरेनेस के 20 नंबर के, अलीमेट्री अर्थमेटिक के 20 नंबंर के और रीजनिंग के भी 20 नंबर के प्रश्न पूछे जायेगे और इस तरह के 70 नंबर के प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे 90 मिनट का समय दिया जायेगा।

और इसके बाद स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा जो की 30 नंबर का लिया जायेगा।

इस तरह से सफाई कर्मचारी के लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment