बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती, योग्यता 12th पास। Bus Conductor Recruitment

बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती: 12th पास वालो के लिए कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसमे लगभग 500 पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती (Bus Conductor Recruitment)

विभागराजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड
पद का नामबस कंडक्टर
पदों की संख्या500 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख27 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख27 मार्च 2024
वेबसाइटmponline.gov.in

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

पदों की संख्या

राजस्थान में परिवहन विभाग में यह बी हरति निकली है जिसमे कंडक्टर के पदों को भरा जायेगा और यह भर्ती 500 पदों के लिए होगी, जाति के अनुसार पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

जाति का नाम पदों की संख्या 
जनरल, ओबीसी454 पद
SC, ST46 पद
कुल पद500

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रूपये रखी है, जबकि ओबीसी, EWS, SC, ST और महिलापो के लिए 600 रूपये एप्लीकेशन फीस रहेगी।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी600 रूपये
 SC, ST, PWBD400 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उमीदवार का किसी भी बोर्ड से सिर्फ 12th पास होना जरुरी है चाहे किसी भी स्ट्रीम से 12th की हो और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC, SC, ST वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यूनतयम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा40 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो की कंप्यूटर आधरित होगी, इस लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार को चुना जाएगा।

  1. कंप्यूटर आधरित टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए  यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment