Best computer course for job : आपने 12th की है या ग्रेजुएशन तक कर ली है लेकिन अभी तक बेरोजगार हो, कोई नौकरी नहीं मिल रही है।
तो घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी ऐसे कई कंप्यूटर कोर्स है जिन्हे अगर आप सिख लेते है, इनमे महारत हासिल कर लेते है तो घर बैठे बैठे आपको इतना काम मिलेगा की एक इंजीनियर से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
जी हां, इस तरह के कई कोर्सेज के बारे में हम आपको बतायेगे, आर्टिकल को पूरा पढियेगा।
नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स (Best Computer course for job)
हम आपको अलग अलग तरह के कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताइयेगे, जिनकी आज के समय में काफी ज्यादा डिमांड है।
इसलिए कोई भी कंप्यूटर कोर्स करने से पहले आपको अपना इंटरेस्ट ढूंढ़ना होगा, आपको किस चीज़ में मज़ा आता है, उसी के हिसाब से अगर आप कंप्यूटर कोर्स करेंगे तो आपकी ज्यादा तरक्की होगी।
बिना किसी डिग्री के, इन 5 नौकरियों को करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते हो।
Photoshop Course
अगर आपको फोटोज के साथ खेलने में मज़ा आता है जैसे किसी फोटो का कलर कैसे चेंज किया जाता है, उसका बैकग्राउंड कैसे चेंज किया जाता है, अलग अलग फोटोज़ को मर्ज कैसे किया जाता है इस तरह से अगर फोटो की एडिट करने में आपको इंटरेस्ट है।
तो फोटोशॉप का कोर्स आपको करना चाहिए, जिसमे ए तो ज़् फोटो के बारे में, उनके सभी टूल के बारे में आपको सिखने को मिलता है।
इस कोर्स को करने के बाद फोटो को एडिट करना, थंबनेल बनाना, बैनर बनाना इस तरह के काम आप घर बैठे फ्रीलांसर के रूप में कर सकते है, और महीने के 40,000 से 50,000 रूपये तक आराम से कमा सकते है।
Photoshop Course के बाद नौकरियां
- Photo Editor
- Web Designer
- Graphic artist
- Social Media
- Advertising
- Marketing Coordinator
Tally Course
अगर आपने 12th कॉमर्स से की है अकोउंटेंट बनाना चाहते है तो आपको टैली कोर्स करना चाहिए।
Tally Prime अभी लेटेस्ट वर्शन है जिसको आप[को सीखना चाहिए, अकॉउंट को मैनेज करने के लिए टैली ही यूज़ किया जाता है।
Tally का 4 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है, जिसमे 4000 रूपये के लगभग खर्चा आता है।
Tally Course के बाद नौकरियां
- Accountants
- Tally Operator
- Financial Analyst
- Executive Assistant
- Account Executive
- Service Coordinator
Excel Course
Excel के सभी टूल्स, सभी टिप और ट्रिक्स जानने के बाद आपको एक अच्छी खासी नौकरी मिल सकती है।
आज के समय में सभी बड़े बड़े जो बिज़नेस होते है उन सभी के लिए, उनके क्लाइंट को मैनेज करने के लिए, क्लाइंट की समस्या को हल करने के लिए एक बैक ऑफिस होता है, जहां से सभी चीज़ मैनेज की जाती है।
इस बैक ऑफिस में हमेशा वेकन्सी खाली ही रहती है, और यहां पर Excel का ही यूज़ किया जाता है।
आज के समय में Advanced Excel का लेटेस्ट वर्शन है जिसका 4 महीने का कोर्स आप कर सकते है जिसमे 7,000 रूपये के लगभग फीस पड़ती है।
इन डिप्लोमा कोर्स को करके तुरंत नौकरी मिलती है।
Excel course के बाद नौकरियां
- Back office executive
- project manager
- Market research analysis
- Retail store manager
- Data journalist
- Business Analysts
Computer Hardware Course
अगर आप चाहते है की मुझे ये सॉफ्टवेयर वाले कोर्स नहीं करने है तो आप कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स कर सकते है।
जिसमे कंप्यूटर के सभी पार्ट के बारे में और उन्हें रिपेरिंग करने के बारे में सिखाया जायेगा।
देखो जितने ज्यादा कम्प्यूटर का यूज़ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कंप्यूटर को ठीक करने वालो की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, या इसके अलावा आपको कंप्यूटर का पोर्ट्स बनाने वाली कंपनी में भी काम कर सकते हो।
इसके लिए आप एक साल का कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स कर सकते हो, जिसमे 20,000 से 25,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है।
Computer Hardware Course के बाद नौकरियां
- Networking engineer
- Computer hardware engineer
- IT engineer
- IT support technician
- Desktop support engineer
- Computer hardware technician
Digital Marketing Course
इन सब के अलावा अगर आपका कंप्यूटर हार्डवेयर में इंटरेस्ट नहीं है और ना ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इंटरेस्ट है, तो आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है।
जिसमे आपको वेबसाइट, सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इन सभी के बारे में सिखाया जायेगा।
आप ऑनलाइन गूगल पर एड्स कैसे चला सकते हो, वेबसाइट कैसे बना सकते हो, वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते हो, इन सभी चीज़ो के बारे में आपको इस कोर्स में सिखने को मिलेगा।
Digital marketing का कोर्स भी 4 से 6 महीने तक के होते है, जिनकी फीस 10,000 से 15,000 रूपये के लगभग रहती है।
Digital Marketing Course के बाद नौकरियां
- Digital marketing manager
- Social media marketer
- Conter Creator
- Seo Specialist
- Seo content writer
Search Engine Optimization Course
गूगल पर आप जो सभी वेबसाइट देखते है उन सभी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर लाने के लिए, उनका SEO यानी की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन किया जाता है।
जिसमे किसी भी आर्टिकल का टाइटल लिखने से लेकर उसके कंटेंट, यहां तक इमेज का भी ऑप्टिमाइजेशन किया जाता है।
तो इस Search engine optimization कोर्स में आपको इन सभी चीज़ो के बारे में सिखाया जाता है, जिसमे किसी आर्टिकल का टाइटल लिखना, डिस्क्रिप्शन लिखना, उसके लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना, उसमे इमेज लगाना इन सभी चीज़ो के बारे में डिटेल्स से सिखाया जायेगा।
इसके लिए 5 से 6 महीना का कोर्स होता है जिसमे 8,000 से 12,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है।
Search Engine Optimization Course के बाद नौकरियां
- Search engine marketer
- Digital marketer
- Content marketer
- SEO manager
- Content writer
DCA Course
दोस्तों अगर आप गांव, देहात से आते है लेकिन कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं जानते, आपको कम्पूटर चलना भी नहीं आता तो DCA कोर्स आपके लिए एक बेहतर रहेगा।
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बेसिक से लेकर एडवांस तक अभी कुछ सिखाया जायेगा।
पेंट, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट ब्राउज़र, माइक्रोसॉफ्ट, एम एस पावर प्वाइंट, एमएस वर्ड, बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एमएस पेंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस जैसे सभी एडवांस तक की चीज़े आपको सिखाई जाएगी।
DCA का कोर्स मात्र 1 साल का होता है जिसमे 15,000 से 25,000 तक का खर्चा आता है।
DCA Course के बाद नौकरियां
- Bank clerk
- Web designer
- Software Developer
- BPO Executive
- System administrator
निष्कर्ष
दोस्तों ये है वे कुछ कोर्स जिन्हे करके आप अपने करियर को नए मुकाब तक लेकर जा सकते हो और एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते हो।
इन सभी नौकरियों में आप महीने के 30,000 से लेकर 50,000 रूपये तक आराम से कमा सकते हो।
इनमे से किसी भी कोर्स के बारे में अगर आप विस्तार से जानना चाहते है, आपका कोई भी किसी तरह का सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।