BA ke baad bank me job kaise paye : BA एक ग्रेजुएशन कोर्स जिसे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है, और फिर ग्रेजुएशन बेस पर जितनी भी सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी निकलती है, आप उनके एग्जाम को पास करके वे नौकरी पा सकते है ,
इसी तरह की बैंक की नौकरी भी होती है, जो सिर्फ ग्रेजुएशन बेस पर ही निकलती है, तो इसलिए बैंक में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले तो आपको BA पास करना होगा।
ठीक है उसके बाद आगे क्या क्या प्रोसेस रहेगा, वो आगे जानते है।
BA ke baad bank me job kaise kare
BA के बाद बैंक में जॉब करने के लिए आपको बैंको की तरफ से निकलने वाले एग्जाम को पास करना होगा। इनमे अगर आप BA के बाद सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो आपको IBPS PO का एग्जाम क्लियर करना होगा, अगर स्टेट बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो SBI का एग्जाम कलर करना पड़ेगा, लेकिन अगर प्राइवेट बैंक में नौकरी चाहिए तो सभी बैंको के अलग से एग्जाम होते वे आपको क्लियर करने पड़ेगे।
ये भी पढ़े :
पुलिस में सबसे बड़ा पद कौनसा होता है ?
BA ke baad bank me job का क्या Process रहेगा
बैंकिंग फील्ड में ज्यादातर भर्तियां सिर्फ क्लर्क और PO के पद के लिए ही निकलती है। बैंक मैनेजर के लिए किसी भी बैंक में कोई भर्ती नहीं निकलती , बल्कि बैंक मैनेजर प्रमोशन होने के बाद बनते है।
ठीक है तो इसलिए आपको बैंक में नौकरी के लिए जब भी बैंक की तरफ से क्लर्क या PO के लिए भर्ती निकलेगी तो उसके लिए सबसे पहले अप्लाई करना होगा।
उसके बाद जब भी इसकी भर्ती प्रकिर्या में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा।
लिखित परीक्षा में
- Reasoning Ability
- English
- Computer
- General Awareness
- Quantative Aptitude
इन विषयो से प्रश्न पूछे जायेगे। इसके बाद जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
इस तरह से BA ke baad bank me naukri की भर्ती प्रकिर्या रहेगी।
BA ke baad bank में वेतन कितना मिलेगा
BA के बाद बैंक में Clerk और PO के लिए ही ज्यादातर भर्तियां निकलती है तो इन दोनों पदों पर 30,000 – 45,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
निष्क्रय
दोस्तों इस तरह से आप भी BA krne ke baad bank में नौकरी पा सकते है। इससे सम्बन्धित कोई किसी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट जररु कीजियेगा।