अग्निवीर में संगीत वालो के लिए भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

अग्निवीर में संगीत वालो के लिए भर्ती: दोस्तों सेना की तयारी कर रहे मेरे हजारो भाइयो के लिए खुशखबरी है अब अगर आपने संगीत में कोई कोर्स कर रखा है तो आपको बेहतरीन नौकरी मिल सकती है। एयर फाॅर्स में अग्निवीर के म्यूजिशियन के पदों के लिए जबरदस्त भर्ती की जा रही है।

ये भर्ती वायु सेना की तरफ से निकाली गयी है जिसके तहत अग्निवीर के रूप में म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती कराई जाएगी, जिसके लिए वैसे तो 10th पास होना जरुरी है लेकिन साथ ही म्यूजिशियन में भी कोई कोर्स किया हुआ होना जरुरी है।

Jobs Telegram Group

अग्निवीर में संगीत वालो के लिए भर्ती (Agniveer Musician Recruitment)

अग्निवीर आयु सेना की तरफ से निकाली गयी भर्ती के अनुसार म्यूजिशियन के खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए लड़के और लड़किया सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है, इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 मई से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिनके लिए आखिरी तारीख 5 जून रहने वाली है।

विभागएयर फाॅर्स अग्निवीर
पद का नामम्यूजिशियन
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख 22 मई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख5 जून 2024
रैली की तारीख3 से 12 जुलाई के बीच

जेई के पदों पर बम्पर भर्ती, डिप्लोमा पास भी कर पायेगे अप्लाई

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस सभी जाति वालो के लिए General / OBC / EWS / SC / ST वालो के लिए 100 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10th पास होना जरुरी है और इन पदों के लिए लड़के और लड़किया दोनों तरह के उमीदवार अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही 10th क्लास पास होने के साथ साथ संगीत की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए और साथ ही संगीत में कोई डिप्लोमा या केरतीकाते कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा में उम्मीदवार का 02 जनवरी 2004 to 02 जुलाई 2007 के बीच में जन्मे उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे।

फिजिकल टेस्ट

इन पदों के लिए उम्मीदवार की पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162 CMS और महिला उम्मीदवार की हाइट 152 CMS होनी चाहिए।

इसके साथ ही इसमें पुरुष उम्मीदवार की 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला उम्मीदवार को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड लगानी होगी।

इस तरह से इसके लिए फिजिकल रहेगा बाकी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हो।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12 वीं की मार्कशीट
  3. संगीत में कोर्स का सर्टिफिकेट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment