अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास वालो के लिए मौका।

अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती: दोस्तों लोक सेवा आयोग की तरफ से भर्ती निकलकर सामने आ रही है जसिके लिए ग्रेजुएशन पास वाले उम्मीदवार को चिन्हित किया जायेगा तो अगर आप ग्रेजुएशन पास है फिर चाहे ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है।

ये भर्ती उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में निकली है जसिके लिए नोटीफकेशन ukpscnet.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। बाकी अगर आप ऐसे ही सरकारी नौकरी के बारे में सबसे पहले जानना चाहते है तो नीचे दिया गे टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजियेगा।

Jobs Telegram Group

अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती (Additional Private Secretary Recruitment)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से हरिद्वार जिले के अंतर्गत अपर निजी सचिव के खली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 18 जुलाई से भरे जाने शुरू हो चुके है और जिसके लिए आखिरी तारीख 7 अगस्त रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागउत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
पद का नामअपर निजी सचिव
पदों की संख्या 99 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख18 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख7 अगस्त 2024
वेबसाइटukpscnet.in

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 222.30 रूपये जबकि बाकी सभी एससी,एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 102.30 रूपये रखी गयी है।

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस222.30 रूपये
एससी,एसटी102.30 रूपये

योग्यता

इनमें से ज्यादातर पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से और किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और साथ ही स्टेनोग्राफर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड 80 WPM जबकि इंग्लिश की स्पीड 100 WPM होनी चाहिए और साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड 8000 Key Depression Per Hr और इंग्लिश टाइपिंग की 9000 Key Depression Per hr होनी चाहिए।

आयु सीमा

इनमे से सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग रखी गयी है जिसमे कम से कम आयु सीमा 21 साल और बाकी अलग अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गयी है, इसके साथ ही OBC, SC, ST वालो को आयु सीमा में तीन साल की छूट भी मिलेगी।

पद का नाम आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा42 साल

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे

 

Leave a Comment