AAI Bharti 2023: एयरपोर्ट पर निकली 500 पदों पर भर्ती, जाने प्रक्रिया

AAI Bharti:- अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन खुशखबरी लेकर आए हैं।

एयरपोर्ट पर भर्ती कराने वाला विभाग Airport Authority of India ने लगभग 500 पदों पर भर्ती निकाली है, जो की Junior Executive के पदों पर निकाली गयी है। जिसकी आखिरी तारीख़ 30 नवम्बर है। 

अब इसके लिए क्या भर्ती प्रक्रिया रहेगी, एग्जाम कैसे होगा, उसमें क्या-क्या पूछा जाएगा और आप इसके लिए कैसे अप्लाई करेंगे इन सभी के बारे में बात करेंगे, बस आप इस लेख को पूरा पढियेगा। 

बाकी सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी सबसे पहले पाने के लिए व्हट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर लीजियेगा और यह बिलकुल फ्री होता है। 

Department NameAirport Authority of India
Post NameJunior Executive
Number of post496
Type of articleLatest post
Mode of ApplicationOnline
Who can ApplyAll India Applicants

AAI Bharti 2023, Airport पर निकली है बम्पर भर्ती !

दोस्तों जैसा आपको पता है क्या की एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विभाग भर्ती करवाते हैं तो उनकी तरफ से Junior Executive (Air Traffic Control) के लिए टोटल 496 पदों पर भर्ती निकली है। 

जिसके लिए 1 नवंबर से एप्लीकेशन फॉर्म से फोन निकल गए हैं जिनकी आखरी तारीख 30 नवंबर है और इन पदों के लिए वो सभी कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन फिजिक्स से या गणित से की हुई है। 

बाकी ग्रेजुएशन में कितने भी नंबर आये ये मैटर नहीं करता बल्कि ग्रेजुएशन में पास होना जरुरी है। 

इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल के बीच में होनी चाहिए। 

Post NameJunior Executive (Air Traffic Control)
Number of Post496
EducationB.Sc With Physics and Mathematics OR BE/B.Tech in Physics or Mathematics
Application Form Start1/11/2023
Application Form End30/11/2023

AAI Bharti कितने पदों पर निकली है ?

AAI में वैसे तो जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमे से सभी पद जाती के हिसाब से भरे जायेगे। 

जिसमें से जनरल के 199 पद, ओबीसी के 140 पद, EWS के 49 पद, एससी के 75 और ST के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Total Post496
UR199
OBC140
EWS49
SC75
ST33

AAI Bharti के लिए जरुरी योग्यता ?

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती के अनुसार कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है और ग्रेजुएशन में फिजिक्स और गणित विषय होने जरुरी है। 

ग्रेजुएशन में उम्मीदवार का B.SC, BE या B.Tech कोर्स किये होने चाहिए, और इसमें सिर्फ ग्रेजुएशन पास माँगा गया है तो अगर ग्रेजुएशन में नंबर कम भी आते है तो भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 

AAI Bharti के लिए एप्लीकेशन फीस 

AAI भर्ती में जनरल ओबीसी और EWS वालों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹1000 रखी गई है जबकि एससी एसटी वालों के लिए और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री है। 

CategoryApplication Fees
General/OBC/EWS1000/-
SC/ST0/-
All Category Women0/-

AAI भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment