10th पास के लिए एयरपोर्ट पर भर्ती, वेतन 22 हजार के लगभग। 10th Pass Airport Recruitment

10th पास के लिए एयरपोर्ट पर भर्ती: दोस्तों 10th पास वालो के लिए एयरपोर्ट पर जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा और इन पर वेतन भी 22 हजार रूपये के लगभग रहेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

10th पास के लिए एयरपोर्ट पर भर्ती (10th Pass Airport Recruitment)

कंपनीएयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
पद का नामड्यूटी ऑफिसर, रैंप सर्विस, डुप्टी मैनेजर
पदों की संख्या100 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख1 नवंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख14 नवंबर 2024
वेबसाइटaiasl.in

10th पास के लिए भर्ती, वेतन 18 हजार के लगभग।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
डिप्टी टर्मिनल मैनेजर1 पद
डिप्टी मैनेजर1 पद
रैंप मेंटेनेंस2 पद
डिप्टी ऑफिसर3 पद
जूनियर ऑफिसर – टेक्निकल1 पद
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव35 पद
हैंडीमन45 पद
रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव4 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर15 पद
टोटल पद100 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस जाति के अनुसार रखी गयी है जिसमे SC, ST और भूतपूर्व सैनिक के लिए फ्री रहेगा, जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये एप्लीकेशन रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग योग्यता रखी गयी है जिसमे से हैंडीमन, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर इन पदों के लिए सिर्फ 10th पास होना जरुरी है लेकिन बाकी जो पद है उनमे किसी के लिए डिप्लोमा तो किन्ही पदों के लिए आईटीआई और ग्रेजुएशन पास भी मांगे गए है, तो हम आपको नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दे देंगे, जहा से आप सभी कुछ चेक कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 28 साल और अधिकतम 55 साल के बीच में होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा28 साल
अधिकतम आयु सीमा55 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, उम्मीदवारों को उनकी एजुकेशन के आधार पर चुना जायेगा और फिर डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जायेगा।

वेतन

इन सभी अलग अलग पदों पर अलग अलग वेतन मिलेगा जो की 21270-60000 रुपए प्रतिमाह तक रहेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. रिज्यूमे
  5. पैन कार्ड
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. बैंक पासबुक
  9. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

इन पदों पर ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना होगा जिसके लिए निचे दिए गए एड्रेस पर जाकर डायरेक्ट इंटरव्यू देना होगा।

एड्रेसब्लॉक, गुरु अमर दास एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड, अमृतसर, पंजाब (पिन-143001)
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करके 

Leave a Comment