मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।

Credit: Google

बता दे की इस घर में 27 फ्लौर है जिसमे लगभग वर्कर काम करते है।

Credit: Google

हर एक फ्लौर के लिए एक फ्लौर मैनेजर रखा गया है, जो उस पुरे फ्लौर की चीज़ो को मैनेज करता है।

हर एक फ्लौर पर लगे फूलो और संगमरमर के कारण वहा लगे AC का टेम्प्रेचर कम नहीं क्या जा सकता।

Credit: Google

मुकेश अंबानी के घर में मोती क्रिस्टल और ऐसी लकड़ियों का इस्तेमाल हुआ है जो काफी मुश्किल से मिलती है।

सूर्य की किरणे पर्याप्त मिले, इसी कारण पूरा अंबानी परिवार टॉप फ्लौर पर रहता है।

टॉप फ्लौर से खुला आसमान और खुला समंदर का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है।

Credit: Google

मुंबई की ऊंची से ऊंची इमारते भी इसके नीचे छोटी नजर आती है।

Credit: Google

बता दे की आज के समय में इस घर की कीमत 12 हजार करोड़ रूपये के लगभग है।

Credit: Google