UPSC के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

UPSC ke liye age limit kitni hoti hai: अगर आप भी UPSC की परीक्षा देने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले आपको यूपीएससी के लिए जरुरी पात्रता मानदंड को जान लेना चाहिए।

क्युकी यूपीएससी के लिए सभी उम्मीदवारों का वैसे तो सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है, लेकिन आयु सीमा सभी जातियों के लिए अलग अलग रखी गयी है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम UPSC ke liye age limit kitni hoti hai और आयु को कैलकुलेट कैसे करेंगे, इस बारे में विस्तार से जानेगे।

UPSC के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

UPSC के लिए सामान्य जाति वालो की आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए, OBC जाति वालो की आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए, वही SC/ST जाति वालो की आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच में होनी चाहिए।

जाति आयु सीमा
सामान्य21 से 32
ओबीसी (OBC)21 से 35
SC21 से 37
ST21 से 37
EWS21 से 32

नए युग के कोर्स, जिनमे मिलेगी हाई सैलरी।

UPSC के लिए आयु सीमा कैसे कैलकुलेट करे

UPSC के लिए आयु सीमा को जातियों के अनुसार बाटा गया है, जिसे आप अपनी जन्म वर्ष को परीक्षा वर्ष से घटाकर पता लगा सकते है।

फिर अपने आयु के अनुसार जान सकते है की आप अभी UPSC की परीक्षा दे सकते है या नहीं।

लेकिन बिलकुल आसान तरीके से अपनी जाति के अनुसार आयु सीमा आप UPSC Age Calculator की मदद से जान सकते है और यह कैलकुलेटर आपको बताएगा की आप इस साल परीक्षा दे सकते है या नहीं।

UPSC की परीक्षा कितनी बार दे सकते है ?

UPSC की परीक्षा सामान्य जाति के उम्मीदवार 21 से 32 साल के बीच में 6 बार दे सकते है OBC वाले 21 से 35 साल के बीच में 9 बार दे सकते है जबकि SC/ST वालो के लिए कोई लिमिट नहीं होती, SC/ST वाले 21 से 37 साल के बीच जितनी बार चाहे परीक्षा दे सकते है।

जाति प्रयास
सामान्य6 बार
OBC9 बार
SCकोई लिमिट नहीं
STकोई लिमिट नहीं
EWS6 बार

प्रश्न उत्तर

क्या यूपीएससी के लिए 25 साल की उम्र लेट है?

नहीं 25 साल की उम्र UPSC के लिए बेस्ट उम्र है क्युकी इस उम्र से तैयारी करने के बाद आपके पास बहुत परीक्षा देने के कई सारे अवसर है।

क्या मैं 27 साल की उम्र में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकता हूं?

जी हां, क्यों नहीं आप 27 साल की उम्र से भी तैयारी करना शुरू कर सकते है, क्युकी UPSC के लिए आयु सीमा 21 से 32 साल है और 27 साल की उम्र इसके बीच में आती है, जो की बेस्ट है।

UPSC कितनी बार दे सकते हैं?

UPSC सामान्य जाति वाले 21 से 32 साल के बीच 6 बार दे सकते है, OBC वाले 21 से 35 साल के बीच 9 बार दे सकते है जबकि SC/ST वालो के लिए कोई लिमिट नहीं होती वे 21 से 37 साल के बीच जितनी बार चाहे परीक्षा दे सकते है।

क्या UPSC 1 साल में क्लियर हो सकता है?

जी हां, अगर सही तरीके से रणनीति बनाई जाये तो UPSC पहली बार में भी क्लियर किया जा सकता है।

UPSC के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

UPSC की तैयारी करने वाले तो 10 से 11 घंटे भी तैयारी करते है, लेकिन UPSC के लिए मन लगाकर 7 से 9 घंटे की पढ़ाई करना भी सही माना गया है।

Leave a Comment