10th, 12th पास के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती, वेतन 40 हजार के लगभग। University Recruitment

10th, 12th पास के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती: 10th, 12th पास वालो के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती निकाली गयी है जो की नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली है। इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

10th, 12th पास के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती ( University Recruitment)

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों के लिए ये भर्ती निकली है जिस पर वेतन 40 हजार रूपये के लगभग मिलेगा और क्लर्क, ड्राइवर, लबोरटरी अटेंडेंट, सेक्रेटरी इस तरह के नॉन टीचिंग पदों को इस भर्ती में भरा जायेगा।

विभागसेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड
पद का नामक्लर्क, ड्राइवर, लबोरटरी अटेंडेंट, सेक्रेटरी
पदों की संख्या33 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख 9 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख8 अक्टूबर 2024
वेबसाइटcuj.ac.in

कृषि बैंक में निकली भर्ती, 10th पास के लिए सुनहरा मौका।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
लोअर डिवीज़न क्लर्क5 पद
ड्राइवर3 पद
लबोरटरी अटेंडेंट4 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट2 पद
अटेंडेंट (हॉस्टल)2 पद
लाइब्रेरी अस्सिस्टेंट1 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट3 पद
ऊपर डिवीज़न क्लर्क1 पद
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर1 पद
टेक्निकल अस्सिस्टेंट1 पद
सीनियर टेक्निकल अस्सिस्टेंट1 पद
हिंदी ट्रांसलेटर1 पद
जूनियर इंजीनियर1 पद
अस्सिस्टेंट3 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी2 पद
सेक्शन ऑफिसर2 पद

एप्लीकेशन फीस

यह भर्ती अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रूपये रखी गयी है बाकी एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वालो के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस1000 रूपये
एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूबीडी, महिलानिशुल्क

योग्यता

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग योग्यता रखी गयी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम योग्यता 
लोअर डिवीज़न क्लर्क12th पास
ड्राइवर10th पास
लबोरटरी अटेंडेंटसाइंस विषय से 12th पास
लाइब्रेरी अटेंडेंट12th पास
अटेंडेंट (हॉस्टल)10th पास
लाइब्रेरी अस्सिस्टेंटग्रेजुएशन पास
लेबोरेटरी अटेंडेंटग्रेजुएशन पास
ऊपर डिवीज़न क्लर्कग्रेजुएशन पास
सिक्योरिटी इंस्पेक्टरग्रेजुएशन पास
टेक्निकल अस्सिस्टेंटकंप्यूटर विषय से ग्रेजुएशन पास
सीनियर टेक्निकल अस्सिस्टेंटकंप्यूटर विषय से ग्रेजुएशन पास
हिंदी ट्रांसलेटरहिंदी या इंग्लिश विषय से मास्टर डिग्री
जूनियर इंजीनियरBTech पास
अस्सिस्टेंटग्रेजुएशन पास
प्राइवेट सेक्रेटरीग्रेजुएशन पास
सेक्शन ऑफिसरग्रेजुएशन पास

बाकी अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।

आयु सीमा

पद का नाम अधिकतम आयु सीमा 
लोअर डिवीज़न क्लर्क27 साल
ड्राइवर30 साल
लबोरटरी अटेंडेंट30 साल
लाइब्रेरी अटेंडेंट30 साल
अटेंडेंट (हॉस्टल)32 साल
लाइब्रेरी अस्सिस्टेंट32 साल
लेबोरेटरी अटेंडेंट30 साल
ऊपर डिवीज़न क्लर्क32 साल
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर32 साल
टेक्निकल अस्सिस्टेंट32 साल
सीनियर टेक्निकल अस्सिस्टेंट35 साल
हिंदी ट्रांसलेटर35 साल
जूनियर इंजीनियर35 साल
अस्सिस्टेंट35 साल
प्राइवेट सेक्रेटरी35 साल
सेक्शन ऑफिसर35 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एग्जाम के आधार पर होगा जिसमे पेपर फर्स्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जबकि पेपर सेकंड डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट होगा, जो उम्मीदवार इन एग्जाम को क्लियर कर लगे उनका फिर स्किल टेस्ट लिया जायेगा और इस तरह से इसकक सिलेक्शन प्रोसेस रहेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

ऑफिसियल वेबसाइटयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment