डिप्टी कलेक्टर सहित कई अलग अलग पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास करे अप्लाई।

डिप्टी कलेक्टर सहित कई अलग अलग पदों पर भर्ती: दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और अगर आप उत्तराखंड राज्य से है तो आपके लिए खुशखबरी है जी हा ग्रेजुएशन पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती निकली है।

ये भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से 189 खली पदों को भरने के लिए निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन ukpscnet.in  वेबसाइट पर जारी किया गया है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Government Job Telegram Group

डिप्टी कलेक्टर सहित कई अलग अलग पदों पर भर्ती (UKPSC Recruitment)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से निकाली गयी भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 मार्च 2024 से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिसके लिए आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2024 रहने वाली है।

विभागउत्तराखंड लोक सेवा आयोग
पद का नामसिविल अपर अधीनस्थ सेवा
पदों की संख्या189
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख14 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख3 अप्रैल 2024

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

इंडियन बैंक में ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास करे अप्लाई

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
Deputy Collector9
Deputy Superintendent of Police17
District Commandant, Home Guard5
Assistant Divisional Transport Officer1
District Panchayat Raj Officer1
Executive Officer District Panchayat1
District Village Industries Officer6
Deputy Education Officer / Staff Officer / Law Officer58
Probation Officer1
Finance Officer / Treasury Officer14
Assistant Commissioner State Tax16
State Tax Officer53
Assistant Municipal Commissioner / Executive Officer7
Total189

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 172.30 रूपये जबकि एससी और एसटी वालो के लिए 82.30 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 42 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC और ST जाति वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment