टेक्निशन के पदों पर भर्ती, वेतन 25 हजार से शुरू। UKMSSB Technician Recruitment

टेक्निशन के पदों पर भर्ती: तकनीशियन के पदों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है जिसमे 12th पास होने के साथ साथ डिग्री डिप्लोमा भी किया हुआ होना चाहिए, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है बाकी सभी जानकारी नीचे दी गयी है।

Jobs Telegram Group

टेक्निशन के पदों पर भर्ती ( UKMSSB Recruitment)

विभागउत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB)
पद का नामसीएसएसडी टेक्निशन
पदों की संख्या79 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख4 जनवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 जनवरी 2025
वेबसाइटukmssb.org

ONGC में निकली भर्ती, वेतन लाखो में।

कंडक्टर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सरकारी फैक्ट्री में निकली भर्ती, वेतन 20 हजार के लगभग।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

पदों की संख्या

यह भर्ती उत्तराखंड राज्य में टोटल 79 पदों के लिए निकाली गयी है जिसमे से अलग अलग जाति के अनुसार पदों को भरा जायेगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

जाति का नाम पदों की संख्या 
सामान्य43 पद
ईडब्ल्यूएस7 पद
ओबीसी11 पद
एससी15 पद
एसटी3 पद
टोटल पद79 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वालो के लिए 300 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वालो के लिए 150 रूपये एप्लीकेशन फीस रहने वाली है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी300 रूपये
SC, ST150 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम से 12th पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही सीएसएसडी या ओटी में डिग्री या डिप्लोमा की डिग्री की हुयी होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को आयु सीमा में 3 साल की और SC, ST वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यूनतयम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा42 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल टेस्ट

वेतन

इन पदों पर उम्मीदवारों को लेवल 4 के अनुसार 25 हजार से 81,100 के लगभग तक का वेतन मिलेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. सीएसएसडी या ओटी की डिग्री
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक पासबुक
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment