10th पास भर्ती: दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, जी हां सेल, दुर्गापुर स्टील प्लांट ने एक्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गयी है।
इन पदों के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और फॉर्म भरने भी शुरू हो चुके है, इसके लिए 10th पास और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते है।
तो बने रहिये हमारे साथ और जानते है की कौन कौन से पदों पर भर्ती निकली है और कैसे अप्लाई कर सकते हो।
50 हजार तक की नौकरी पाने का मौका, 10th पास भर्ती (10th Paas Bharti)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड दुर्गापुर में अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिनमे मैनेजर, मेडिकल अफसर, असिस्टेंट मैनेजर, तकनीशियन इस तरह के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है।
जिसके लिए 9 जनवरी से एप्लीकेशन फॉर्म शुरू हो चुके है और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है, यानि 30 जनवरी से पहले पहले आप फॉर्म और फीस जमा कर सकते है।
विंभाग | STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED DURGAPUR STEEL PLANT |
पदों की संख्या | 84 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुवाती तारीख | 9 जनवरी 2024 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख | 30 जनवरी 2024 |
10th पास के लिए नौकरी का मौका, 30 साल तक के कर सकते है अप्लाई।
पदों की संख्या
इसमें कंसल्टेंट के 10 पदों पर, मैनेजर के 20 पदों पर, मेडिकल ऑफिसर के 08 पदों पर, असिस्टेंट मैनेजर के 01 पद पर, ऑपरेटर-सह-तकनीशियन के 10 पदों पर और अटेंडेंट-कम-तकनीशियन के 35 पदों पर इस तरह से ये टोटल 84 पदों की भर्ती के लिए वेकन्सी निकाली गयी है।
एप्लीकेशन फीस
इसमें असिस्टेंट मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, मैनेजर, कंसल्टेंट के पदों पर जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस की एप्लीकेशन फीस 700 रूपये जबकि एससी और एसटी के लिए 200 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।
यही ऑपरेटर-सह-तकनीशियन के पद पर जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस की एप्लीकेशन फीस 500 रूपये जबकि एससी और एसटी के लिए 150 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।
इसी तरह अटेंडेंट-कम-तकनीशियन के पद पर जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस की एप्लीकेशन फीस 300 रूपये जबकि एससी और एसटी के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।
योग्यता
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के पद के लिए 10th पास होने के साथ आईटीआई की हुई होनी चाहिए।
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन के पद के लिए 10th पास होने के साथ साथ संबंधित ट्रेड से 3 साल का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए किसी भी विषय में बीई किया हुआ होना चाहिए और काम में कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस किया हुआ होना चाहिए।
मैनेजर बनने के लिए संबंधित ट्रेड से बीई या बीटेक किया हुआ होना चाहिए।
इसी तरह से कंसल्टेंट के पद के लिए भी संबंधित ट्रेड से पीजी डिग्री या एमबीबीएस किया हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा
पद | अधिकतम आयु सीमा |
कंसल्टेंट | 41 वर्ष |
मैनेजर | 35 वर्ष |
मेडिकल ऑफिसर | 34 वर्ष |
असिस्टेंट मैनेजर | 30 वर्ष |
ऑपरेटर-सह-तकनीशिय | 30 वर्ष |
अटेंडेंट-कम-तकनीशियन | 28 वर्ष |
महत्वपूर्ण लिंक
अप्लाई करने के लिए | यहाँ पर क्लिक करे |
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए | यहाँ पर क्लिक करे |
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए | यहाँ पर क्लिक करे |