सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास करे अप्लाई।

सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर के पदों पर भर्ती: दोस्तों 12th से लेकर ग्रेजुएशन पास वालो के लिए यहाँ तक की मास्टर डिग्री वालो के लिए भी भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Join Telegram Group

ये भर्ती आईटीआई मद्रास में निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन recruit.iitm.ac.in वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसके लिए सभी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर के पदों पर भर्ती (ITI Madras Bharti)

विभागभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
पद का नामनॉन टीचिंग पद
पदों की संख्या64
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख12 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख12 मार्च 2024

25 रूपये में पाए UPSSSC में सरकारी नौकरी, जल्दी करे अप्लाई।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
जूनियर असिस्टेंट30
कुक2
ड्राइवर2
सिक्योरिटी गार्ड10
जूनियर सुपरिटेंडेंट9
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर4
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर3
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर1
अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार2
स्पोर्ट्स ऑफिसर1

योग्यता

  1. जूनियर असिस्टेंट : इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से आर्ट्स या साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर का सर्टिफिकेट भी किया हुआ होना चाहिए।
  2. कुक : इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से होटल प्रबंधन या कैटरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा या बीएससी किया हुआ होना चाहिए।
  3. ड्राइवर : हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उम्मीदवार का 12वी पास किया हुआ होना चाहिए।
  4. सिक्योरिटी गार्ड : शारीरिक फिटनेस मानकों के साथ एसएसएलसी और साथ ही NCC का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  5. जूनियर सुपरिटेंडेंट :  उम्मीदवार का कॉमर्स के साथ साथ आर्ट्स या साइंस में कम से कम 60% नंबर के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए जिसमे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल आदि का ज्ञान भी होना चाहिए।
  6. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए साथ ही 6 साल के अनुभव के साथ हलके वाहन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।
  7. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर : उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड से कम से कम 60% के साथ बी.पी.एड चाहिए और साथ ही हॉकी, एथलेटिक्स, तैराकी, फुटबॉल जैसे कम से कम एक खेल में विशेषज्ञता होनी चाहिए।
  8. चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर : किसी भी बोर्ड से कम से कम 55% के साथ मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए।
  9. अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार : किसी भी बोर्ड से कम से कम 55% के साथ मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए।
  10. स्पोर्ट्स ऑफिसर : कम से कम 55% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा/खेल विज्ञान में मास्टर डिग्री के किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है, जिसके लिए हम आपको नीचे जानकारी दे देते है।

पद का नाम अधिकतम आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट27
कुक27
ड्राइवर27
सिक्योरिटी गार्ड27
जूनियर सुपरिटेंडेंट32
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर32
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर32
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर50
अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार45
स्पोर्ट्स ऑफिसर45

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, उसके बाद स्किल टेस्ट और फिर आखिर में ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की डिग्री (अगर उस पद के लिए मांगी गयी है)
  4. जरूर सर्टिफिकेट जो भी पद के लिए मांगे गए है।
  5. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  8. आधार कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment