बैंक में क्लर्क के पदों पर बम्पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका। SBI Clerk Recruitment

बैंक में क्लर्क के पदों पर बम्पर भर्ती: दोस्तों ग्रेजुएशन पास वालो के लिए बैंक में जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसमे जूनियर एसोसिएट यानी क्लर्क के पदों के लिए लगभग 13735 पदों पर भर्ती निकली है पदों को भरा जायेगा, बोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

बैंक में क्लर्क के पदों पर बम्पर भर्ती (SBI Clerk Recruitment)

विभागस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
पद का नामजूनियर एसोसिएट (क्लर्क)
पदों की संख्या 13735 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख17 दिसंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख7 जनवरी 2024
वेबसाइटsbi.co.in

इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती, योग्यता ग्रेजुएशन पास।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

पदों की संख्या

यह बम्पर भर्ती स्टेट बैंक की तरफ से निकाली गयी है जिसमे जूनियर एसोसिएट के पदों के लिए निकाली गयी है जिसमे लगभग 13735 पदों को भरा जायेगा।

जाति का नाम पदों की संख्या 
General5870 पद
EWS1361 पद
OBC3001 पद
SC2118 पद
ST1385 पद
Total13735 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रूपये रखी है, जबकि SC, ST और महिलापो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा, कोई किसी तरह की फीस नहीं लगेगी।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी, EWS750 रूपये
SC, ST और महिलानिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मन्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है और साथ ही आप जिस भी जिले के लिए अप्लाई कर रहे हो वहा की लोकल लैंग्वेज भी आपको आणि चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC, SC, ST वालो को छूट भी मिलेगी।

न्यूनतयम आयु सीमा20 साल
अधिकतम आयु सीमा28 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और जिसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. इंटरव्यू

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए  यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment