रेलवे में बम्पर भर्ती, स्टेशन मास्टर जैसे पदों को भरा जायेगा। Railway Station Master Recruitment

रेलवे में बम्पर भर्ती : रेलवे में ग्रेजुएशन पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे लगभग 11558 पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास सभी उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और 14 सितम्बर से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू भी हो जाएगी बाकी आइये इस भर्ती के बारे में शुरू से जानते है।

Jobs Telegram Group

रेलवे में बम्पर भर्ती (Railway Station Master Recruitment)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेशन मास्टर, टीसी जैसे पदों को भरा जायेगा जिसमे लगभग 11558 पदों पर भर्ती निकाली गए है जसिके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर से भरे जाने शुरू होंगे, जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

विभागरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद का नामस्टेशन मास्टर, टीसी
पदों की संख्या11558 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख14 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख13 अक्टूबर 2024
वेबसाइटrrbapply.gov.in

ITBP हेड कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी

लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
स्टेशन मास्टर994
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर1736
गुड्स ट्रैन मैनेजर3144
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट732
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क2022
एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट361
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
ट्रैन क्लर्क72
टोटल11558

railway recruitment notification

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये जबकि बाकी राजस्थान के सभी ओबीसी, एससी,एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपये रखी गयी है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
सामान्य और दूसरी जाति500 रूपये
एससी,एसटी और ओबीसी250 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, फिर चाहे ग्रेजुएशन किसी भी विषय से पास की हो और साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी आणि चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा अलग अलग जाति के अनुसार रखी गयी है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है और इसमें से OBC, SC और ST वालो को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

पद का नाम आयु सीमा 
स्टेशन मास्टर18 से 36
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर18 से 36
गुड्स ट्रैन मैनेजर18 से 36
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट18 से 36
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट18 से 36
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क18 से 33
एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट18 से 33
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट18 से 33
ट्रैन क्लर्क18 से 33

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमे एग्जाम स्टेज 1 और स्टेज 2nd के आधार पर होगा जिसके बाद टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 1 (CBT 1)
ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 2nd (CBT 2)
टाइपिंग टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट

सिलेबस

CBT 1

विषय प्रश्न नंबर 
General Awareness4040
Mathematics3030
General Intelligence and Reasoning3030

यानी CBT 1 में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे 90 मिनट का समय दिया जायेगा और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

CBT 2

विषय प्रश्न नंबर 
General Awareness5050
Mathematics3535
General Intelligence and Reasoning3535

यानी CBT 2 में 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे 90 मिनट का समय दिया जायेगा और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

वेतन

ये भर्ती रेलवे में अलग अलग पदों पर निकली है जिन पर वेतन भी अलग अलग मिलेगा, जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

पद का नाम प्रारंभिक वेतन
स्टेशन मास्टर35400
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर35400
गुड्स ट्रैन मैनेजर29200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट29200
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क21700
एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट19900
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट19900
ट्रैन क्लर्क19900

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

इसके लिए सिर्फ अभी नोटिफिकेशन जारी किया गया है बाकी एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर से भरे जाने शुरू होंगे, तोह लिंक तभी से एक्टिव होगा बाकी नीचे क्लिक करके वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

Leave a Comment