Railway Bharti: रेलवे में निकली भर्ती, जाने क्या रहेगी प्रक्रिया

Railway Bharti 2023: नमस्ते दोस्तों, आज हम रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन लेकर आए हैं। यह नोटिफिकेशन उन अभ्यार्थियों के लिए खुशी भरा है जो रेलवे के लिए तैयारी कर रहे हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे में खाली पदों पर भर्ती शुरू कर दी है, जिसके एप्लीकेशन फॉर्म भी शुरू हो चुके हैं।

रेलवे की तरफ से एप्लीकेशन फॉर्म 3 मई से उपलब्ध करा दिए गए है, जिन्हे आप ऑनलाइन भर सकते है।

तो चलिए जानते है की किन किन पदों के लिए यह भर्तियां निकली है उनके लिए कैसे अप्लाई करेंगे और उनके लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गयी है।

Railway Bharti 2023 Details

रेलवे ने इस भर्ती के लिए काफी दिनों पहले से ही बता दिया था, लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म अब उपलब्ध कराये गए है।

ये भर्तियां Act. Apprentices के पदों के लिए निकली है यानी की अगर आप ITI कर रहे है या कर ली है और अब आप रेलवे में अप्प्रेन्टिक्स करना चाहते है तो रेलवे आपके लिए अभी भर्ती निकली हुई है।

जहा पर फ्री में सिखने के साथ साथ सैलरी भी मिलेगी। तो ये टोटल 548 पदों के लिए निकली है जिसमें अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से यह भर्तियां है।

Carpenter25 post
Copa 100 post
Draftsman (Civil)6 post
Electrician 105 post
Electronic (Mech)6 post
Fitter 135 post
Machinist 5 post
Painter 25 post
Plumber 25 post
Sheet Metal Work4 post
Steno (Eng)25 post
Steno (Hindi)20 post
Turner 8 post
Welder 40 post
Wireman 15 post
Digital Photographer4 post

रेलवे भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों के लिए दसवीं पास या बाहरवीं पास वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने ऊपर दिये गए ट्रेड से ITI/NCVT कर रखीं है, क्युकी ये भर्ती अभी सिर्फ ऊपर दिए गए ट्रेड में ही निकली है।

रेलवे इसमें कैंडिडेट को अपपरेंट्स करने का मौका देगी, जिसके बहुत से फायदे है, अप्प्रेन्टिसेस करने के साथ साथ आपको वेतन भी मिलेगा और जब भी आगे रेलवे में भर्ती आएगी तो सबसे पहले आपको वरीयता दी जाएगी।

रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा

रेलवे के द्वारा निकली भर्ती में वैसे तो ITI/NCVT के साथ 10th और 12th पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है, लेकिन इसके लिए आयु सीमा भी आप ध्यान रखियेगा।

इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल होनी चाहिए, इसमें भी अलग-अलग जाति के अनुसार छूट दी गई है, जैसे एससी एसटी वालों को 5 साल की और ओबीसी वालों को 3 साल की छूट आयु सीमा में मिल जाती है।

रेलवे भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज

जब आप रेलवे के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, ये डॉक्यूमेंट आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय अपने साथ लेकर जाने जरुरी है।

  • कम से कम चार पासपोर्ट साइज फोटो।
  • अपना आधार कार्ड और उसकी फोटो स्टेट।
  • आपकी एक्टिवेट ईमेल आईडी।
  • एक एक्टिवेट मोबाइल नंबर।
  • 10th और 12th की मार्कशीट।
  • आईटीआई का सर्टिफिकेट।

रेलवे भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करे

  • किसने सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा।
  • जहां पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके बाद नीचे आने पर आपको रेलवे की तरफ से जारी सभी वैकेंसी दिखाई दे जाएंगे।
  • यहीं पर दी गई लिंक पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको अपने सभी डिटेल से सही तरीके से भर देनी है।
  • जिसके बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  • जिसके बाद आपको अपना यह फॉर्म जमा कर देना है।

रेलवे के लिए भर्ती की प्रक्रिया

इन पदों के लिए रेलवे की भर्ती मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगी। आपको अप्लीकेशन फॉर्म में अपने दसवीं, बाहरवीं और आईटीआई के नंबर सही-सही भर देने है।

उन नम्बरो को देखते हुए ही रेलवे की तरफ से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, उस मेरिट लिस्ट में जिसका नंबर भी आएगा, उन कैंडिडेट को ही सेलेक्ट किया जायेगा।

क्या अप्रेंटिस रेलवे भर्ती के लिए सभी अप्लाई कर सकते हैं ?

नहीं तो इसके लिए सिर्फ 10th और 12th पास वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने आईटीआई भी कर रखी है।

रेलवे में अप्रेंटिस करने के क्या फायदे होंगे ?

रेलवे में अप्रेंटिस करने के फायदे है, इसका एक मेन फायदा यह होगा कि जब भी रेलवे में आगे भर्ती आएगी तो सबसे पहले आपको ही वरीयता दी जाएगी।

Leave a Comment