10th पास के लिए नौकरी का मौका, 30 साल तक के कर सकते है अप्लाई।

10th पास के लिए नौकरी का मौका: 10th पास वालो के लिए एक ओर बेहतरीन खुशखबरी हम लेकर आये है, जिसमे सरकारी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है, और इस पद पर वेतन भी लगभग 45,000 रूपये के लगभग मिलेगा।

Join WhatsApp Group

अगर आप इच्छुक है तो हम आपको इस नौकरी के बारे में सभी जानकारी दे रहे है और आपको बताइयेगे की आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।

10th पास के लिए नौकरी का मौका (Northern Coalfields Bharti)

Northern Coalfields Limited की तरफ से ये भर्ती निकाली जा रही है जिसमे अस्सिस्टेंट फोरमैन (ट्रेनी), असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल) और असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के लगभग 150 पदों पर यह भर्ती निकली है।

जिसके लिए अभी एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे है और इसकी आखिरी तारीख 5 फरवरी 2024 है।

विभागNorthern Coalfields Limited
पदों का नामअस्सिस्टेंट फोरमैन (ट्रेनी), असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल) और असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)
पदों  की संख्या150
एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख5 फरवरी 2024

10वी पास वालो के लिए सरकारी नौकरी, वेतन 40,000 के पार

योग्यता

इसमें अस्सिस्टेंट फोरमैन (ट्रेनी) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

इसी तरह असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन सभी भर्तियों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए।

फीस

इसमें जनरल, ओबीसी और इ डब्लू एस वालो के लिए 1000 रूपये जबकि एससी और एसटी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री है।

वेतन

ये सभी भर्तियां ग्रेड सी की भर्तियां है जिन पर वेतन 47,000 रूपये के लगभग मिलेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment