10 से ज्यादा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, जिन्हे करके तुरंत नौकरी मिलेगी। Medical Diploma Course

Medical Diploma Course: आपने 12th कर ली है और अब आप जल्दी से नौकरी करना चाहते हो तो ऐसे में डिप्लोमा कोर्स आपके बहुत काम आ सकते है।

जी हां, ऐसे बहुत से Medical diploma course मार्किट में उपलब्ध है, जिन्हे करके आप एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते है।

आपको हॉस्पिटल में, मेडिकल स्टोर पर, पैथोलॉजी लैब में, डॉक्टर के पास नौकरी मिल जाती है।

डिप्लोमा कोर्स करने की एक और खास बात ये होती है की ये एक तो कम अवधि के होते है और दूसरा इनमे खर्चा भी कम आता है, इनमे नौकरी भी जल्दी मिल जाती है।

Medical Diploma Course

मेडिकल डिप्लोमा कोर्स ज्यादातर सभी 2 से 3 साल तक की अवधि के ही होते है, जिसके कारण इनमे खर्चा भी कम आता है।

लेकिन एक ओर बात में आपको यहां बता दू की Medical Diploma Course करने के बाद आपको शुरुवात में ज्यादा वेतन नहीं मिल पायेगा, लेकिन एक से दो साल के एक्सपीरियंस के बाद आपको 25,000 से 30,000 रूपये के लगभग वेतन मिलना शुरू हो जाता है।

तो चलिए एक एक करके मेडिकल से सम्बन्धित डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानते है।

1. Diploma in Pharmacy

फार्मेसी के नाम से ही आप समझ गए होगे कि फार्मेसी के कोर्स में दवाइयों के बारे में बताया जाता है।

कौनसी दवाई की बीमारी में यूज़ होती है, उसमे कौन कौन से ड्रग्स मिलाये जाते है, वह दवाई कैसे बनती है, इन सभी चीज़ो के बारे में सिखाया जाता है।

तो यहां पर Diploma in Pharmacy यानी की Dpharma course सिर्फ 2 साल का होता है, जिसमे 1.5 लाख से 2 लाख रूपये के लगभग 2 साल की फीस पड़ती है।

इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल स्टोर पर हेल्पर के रूप में काम कर सकते है, दवाइयों की manufacturing कंपनी में काम कर सकते है, जहा पर शुरुवात में 18,000 से 20,000 रूपये प्रति महीना के लगभग वेतन मिल जाता है।

3. Diploma in Nursing

Diploma in Nursing course में आपको नर्स से सम्बन्धित कामो के बारे में सिखाया जायेगा, जिनमे मरीजों की देखभाल करना, उन्हें दवाइया देना, बेड शीट बदलना, उसे साफ़ करना इस तरह के नर्स के कामो को सिखाया जायेगा।

तो 12th के नर्सिंग में डिप्लोमा कोर्स करके भी आप अपना एक अच्छा खासा करियर बना सकते है।

डिप्लोमा इन नर्सिंग तीन साल का कोर्स होता है जिसमे 2.5 लाख से 3 लाख के लगभग फीस पद जाती है, यह फीस अलग अलग कॉलेजो के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है।

Diploma in Nursing कारण के बाद आपको हॉस्पिटल में, क्लिनिक में नर्स के रूप में नौकरी मिल जाती है, जहा पर महीने के 18,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

4. Diploma in Radiography

CT scan, X-ray, MRI, Ultrasound ये इस तरह के सभी टेस्ट Radiography के अंतर्गत आते है, और इस कोर्स में आपको इन सभी टेस्टो को कैसे करना है,इसके लिए मशीन को ऑपरेट करना इस तरह काम सिखाये जायेगे।

Diploma in Radiography भी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमे 2 लाख के लगभग खर्चा आता है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको हॉस्पिटल में या डायग्नोस्टिक सेंटरों में हेल्पर के रूप में नौकरी मिल जाती है जहा पर महीने के 15,000 से 20,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

5. Diploma in Medical Laboratory Technology

खून का टेस्ट, पेशाब का टेस्ट, लिवर टेस्ट, किडनी, थायरॉइड जैसे जो टेस्ट होते है ये सभी पैथोलॉजी लैब में होते है और DMLT यानि की Diploma in Medical Laboratory Technology कोर्स में इन सभी टेस्टो के बारे में सिखाया जाता है।

DMLT सिर्फ 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने में 2 लाख के लगभग खर्चा आता है।

इसे करने के बाद आपको पैथोलॉजी लैब में, डॉक्टर के यहां पर हेल्पर के रूप में नौकरी मिल जाती है, जहा पर आप महीने के 15,000 से 20,000 रूपये आराम से कमा सकते हो।

6. Diploma in Dental Mechanics

दांतो, मसूड़ों में फैलने वाली बीमारियों के बारे में, उनके रोकथाम, चेकअप वगैरह के बारे में इस कोर्स में विस्तार से सिखाया जाता है।

डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स, 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने में 1.5 लाख से 2 लाख के लगभग खर्चा आता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप दांतो के डॉक्टर के यहां पर या मेडिकल स्टोर पर भी हेल्पर किए रूप में काम कर सकते है, जहां पर 18,000 से 20,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

7. Diploma in Optometry

डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री एक आखो से संबंधित कोर्स है, जिसमे आखो में होने वाली बीमारियों, उनके रोकथाम और दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

यह भी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमे 2 लाख के लगभग फीस रहती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको आखो के डॉक्टर के पास हॉस्पिटल में नौकरी मिल जाती है।

वेतन की बात करे तो इस कोईकोर्स को करने के बाद 18,000 से 20,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

8. Diploma in Physiotherapy

फैसिओथेरपी में हड्डियों, शरीर में होने वाली बीमारियों को मालिश, एक्सरसाइज के द्वारा ठीक किया जाता है, और इस कोर्स में भी बीमारियों, उनके उपचार, एक्सरसाइज के बारे में पढ़ाया, सिखाया जाता है।

डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे 1.5 लाख से 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर के यहां पर या फैसिओथेरपी सेंटर पर नौकरी मिल जाती है, जहा पर महीने के 20,000 से 22,000 रूपये तक वेतन मिल जाता है।

9. Diploma in Nursing Care Assistant

नर्सिंग में ही यह दूसरा डिप्लोमा कोर्स है, इसमें भी मरीजों की देखभाल करना, उन्हें दवाइया देना, अस्पताल के बाकी साफ़ सफाई के काम सिखाये जाते है, जिसे करने के बाद आप एक नर्स बनते है।

यह कोर्स भी 2 साल का ही होता है, जिसमे 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है। इसे करने के बाद आपको होस्पिटल में, क्लिनिक में नर्स के रूप में नौकर मिल जाती है।

वेतन की बात करे तो इस कोर्स को करने के बाद 15,000 से 20,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

10. Diploma in ECG Technology

इस कोर्स में ECG Machine के बारे में सिखाया जाता है, ECG मशीन आमतौर पर ह्रदय का चेकउप करने के लिए यूज़ की जाती है, तो इस कोर्स में इस मशीन को चलाने, उसे चेकअप कैसे किया जाता है, इन चीज़ो के बारे में सिखाया जाता है।

डिप्लोमा इन ईसीज़ी टेक्नोलॉजी कोर्स 2 साल का होता है, जिसमे 1.5 लाख से 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हो, जहा पर प्रति माह 15,000 से 20,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।

10th के बाद इन तरीको से आसानी से पुलिस बन सकते है ?

निष्कर्ष

दोस्तों ये थे मेडिकल फील्ड से सम्बन्धित डिप्लोमा कोर्सेज,जो एक तो कम अवधि के होते है और दूसरा इनमे खर्चा भी कम आता है।

इन कोर्स में से आप कौनसा कोर्स करने वाले है, या कर रहे है हमे कम्मेंट करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment