रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती | Indian Coast Guard Recruitment 2025

रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती: देखो रक्षा मंत्रालय की तरफ से जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसमे जनरल ड्यूटी और टेक्निकलक के पदों को भरा जायेगा और जिसके लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे, और इस भर्ती में कोई फिजिकल या टाइपिंग टेस्ट भी नहीं लिया जायेगा।

तो किस तरह से इसके लिए पूरी प्रकिर्या रहेगी, आइये इसके बारे में विस्तार से जानेगे, साथ ही आपको बता दे की इस भर्ती में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे।

तो आप फिर चाहे किसी भी राज्य से हो सभी तरह के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर पाएंगे, सभी पुरुष के लिए उम्मीदवारों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है, तो सभी जानकारी हमने नीचे शेयर की हुयी है अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढियरगा और उसके बाद अप्लाई कीजियेगा।

रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती (Indian Coast Guard Recruitment 2025)

पोस्ट का नामIndian Coast Guard Recruitment 2025
विभागभारतीय तट रक्षक बल
पद का नामजनरल ड्यूटी, टेक्निकल
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की शुरुवाती तारीख8 जुलाई 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख23 जुलाई 2025

आयुष मंत्रालय भर्ती, वेतन 42000, Apply Now

पद का नाम 

जनरल ड्यूटी (GD)

टेक्निकल (Mechanical/ Electrical/ Electronics)

पदों की संख्या 

PostVacancySCSTOBCEWSUR
General Duty1402524351046
Technical300304080213

जरूरी योग्यता 

जनरल ड्यूटी (GD): गणित और भौतिकी विषय के रूप में इंटरमीडिएट कक्षा पास की हुयी होनी चाहिए और बाहरवीं के बाद ग्रेजुएशन बी ही पास किया हुआ होना चाहिए, फिर चाहे ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो और कितने भी नंबर आये हो।

टेक्निकल: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक या समुद्री या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातुकर्म या डिज़ाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा 

दोनों पदों के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2026 के अनुसार काउंट की जाएगी, जिसके अनुसार जनरल वालो की आयु सीमा 21 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की जबवकी SC, ST वालो को 5 साल की भी छूट मिल जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस 

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन शर स्टेज के अनुसर लिए जायेगा, जिसमे अलग अलग तरह की एक्टिविटी करवाई जाएगी, जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गयी है बाकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाकर भी आप सभी कुछ पढ़ सकते है।

तो सबसे पहले स्टेज फर्स्ट होगा जिसमे लिखित परीक्षा ली जाएगी।

SubjectQuestionNumber
English25100
Reasoning & numerical Ability25100
General Science & Mathematical Aptitude25100
General Knowledge25100
Total100400

इस परीक्षा में दो घंटे का समय दिया जायेगा और एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी और सभी प्रश्न अंग्रेजी भाषा में ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जायेगे, बाकी इस परीक्षा को पास करने के बाद ही स्टेज सेकंड, थर्ड और फोर्थ होगा, जिसके बारे में आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है, या प्रॉपर वीडियो देख सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे
अप्लाई कैसे करे यहाँ पर क्लिक करे

 

Leave a Comment