असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती, वेतन 85 हजार के लगभग। GIC Assistant Manager Recruitment

असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती: सरकारी इन्शुरन्स कमपनी में असिस्टेंट मैनेजर सहित लगभग ११० पदों पर भी निकाली गयी है, जसिके लिए नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और 4 दिसंबर से एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती (GIC Assistant Manager Recruitment)

विभागजनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
पद का नामअसिस्टेंट मैनेजर
पदों की संख्या110 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख4 दिसंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख19 दिसंबर 2024
वेबसाइटgicre.in

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

पदों की संख्या

इस भर्ती के अंतर्गत अलग अलग तरह से पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है।

पद का नाम पदों की संख्या 
जनरल18 पद
लीगल9 पद
एचआर6 पद
इंजीनियरिंग5 पद
आईटी22 पद
मुंशी10 पद
इंश्योरेंस20 पद
मेडिकल (एमबीबीएस)2 पद
फाइनेंस18 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम सभी जाति वालो के लिए 1000 रूपये के लगभग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

योग्यता

यह भर्ती वैसे अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी है और सभी पदों के लिए संबंधित विषय से कम से कम 55% नम्बरो के साथ ग्रेजुएशन पास की हुयी होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कम से कम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए।

कम से कम21 साल
अधिकतम30 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद ग्रुप डिसकशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा और इस तरह से इसके लिए भर्ती की पूरी प्रकिर्या रहेगी।

वेतन

इन पदों के लिए वेतन 85 हजार रूपये प्रति माह के लगभग मिलेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment