प्राइमरी स्कूल अध्यापक भर्ती 2025 | DSSSB primary teacher recruitment

प्राइमरी स्कूल अध्यापक भर्ती: देखो शिक्षा विभाग की तरफ से जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसमे दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पदों पर भर्ती कराई जाएगी। यहाँ पर एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

तो किस तरह से इसके लिए पूरी प्रकिर्या रहेगी, आइये इसके बारे में विस्तार से जानेगे, साथ ही आपको बता दे की इस भर्ती में सभी राज्यों के पुरुष महिला उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।

बाकी सभी जानकारी हमने नीचे शेयर की हुयी है अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढियरगा और उसके बाद अप्लाई कीजियेगा।

प्राइमरी स्कूल अध्यापक भर्ती (DSSSB primary teacher recruitment 2025)

पोस्ट का नामDSSSB primary teacher recruitment 2025
विभागदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
पद का नामअसिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)
पदों की संख्या1180 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की शुरुवाती तारीख17 सितम्बर 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख16 अक्टूबर 2025
ऑफिसियल वेबसाइटdsssbonline.nic.in

बिना परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती | CSMCRI Recruitment 2025

पद का नाम 

पद का नाम विभाग UROBCSCSTEWSTotal
Assistant Teacher (Primary)Directorate of Education434278153621281055
Assistant Teacher (Primary)New Delhi Municipal Council68281379125

जरूरी योग्यता 

Directorate of Education:

  1. इसके लिए या तो उम्मीदवार का कम से कम 50% नम्बरो से 12th की हुयी होनी चाहिए या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
  2. साथ ही उम्मीदवार का D.EL.ED या B.EL.ED कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
  3. साथ ही CTET कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए।

New Delhi Municipal Council:

  1. इसके लिए या तो उम्मीदवार का कम से कम 50% नम्बरो से 12th की हुयी होनी चाहिए या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
  2. साथ ही उम्मीदवार का D.EL.ED या B.EL.ED या ETE या JBT या DIET कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
  3. साथ ही CTET कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा 

दोनों ही विभागों में उम्मीदवार की आयु सीमा अधिकतम 30 साल मांगी गयी है बाकी जाति के अनुसार आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी, जैसे OBC वालो को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की जबकि SC, ST जाति वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

वेतन

इन पदों पर वेतन लेवल 6 एक अनुसार 35,400 से 1,12,400 रूपये बेसिक पे रखा गया है जिसके हिसाब से लगभग 50 हजार से 60 हजार तक का वेतन यहाँ पर इन पदों पर मिल जायेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस 

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमे दो सेक्शन दिए गए होंगे, दोनों सौ सौ नंबर के होंगे और टोटल 200 नंबर के प्रश्न इन परीक्षा पूछे जायेगे और 1/4 नेगेटिव मार्किंग भी होगी। (Total Time: 2 Hours)

Section – A
  1. General Intelligence & Reasoning ability
  2. General Awareness
  3. Arithmetical & Numerical Ability
  4. English Language & Comprehension
  5. Hindi Language & Comprehension

(100 Question, 100 Marks, 1/4 Negative marking

Section – B
MCQs of one mark each based on the NCTE curriculum (including teaching methodology) are required for the post.
100 Questions, 100 Marks, 1/4 Negative marking

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए Gen, OBC, EWS वालो के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जबकि SC, ST और महिलाओ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

Gen, OBC, EWS100/
SC, ST, PWBD, WomenFree

आवेदन कैसे करे 

एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे

Leave a Comment