स्टोरकीपर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका। DGAFMS Recruitment

स्टोरकीपर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती: 12th पास, 10th पास तक के उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गयी है, जिसमे लगभग 113 खाली पदों को भरा जायेगा, स्टेनोग्राफर, स्टोरकीपर, फायरमैन, कुक जैसे पदों पर यह भर्ती निकाली गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

स्टोरकीपर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती (DGAFMS Recruitment)

विभागसशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय
पद का नामस्टेनोग्राफर, स्टोरकीपर, फायरमैन, कुक सहित अन्य
पदों की संख्या113 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख7 जनवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख6 फरवरी 2025
वेबसाइटhttps://dgafms24.onlineapplicationform.org

ONGC में निकली भर्ती, वेतन लाखो में।

कंडक्टर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सरकारी फैक्ट्री में निकली भर्ती, वेतन 20 हजार के लगभग।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

पदों की संख्या

यह भर्ती 113 पदों पर निकाली गयी है जिसमे अलग अलग पदों को भरा जायेगा जिसके बारे में विवरण नीचे दिया गया है।

पद का  नाम पदों की संख्या 
अकाउंटेंट1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2nd1 पद
लोवर डिवीज़न क्लर्क LDC11 पद
स्टोरकीपर24 पद
फोटोग्राफर1 पद
फायरमैन5 पद
कुक4 पद
लैब अटेंडेंट1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ29 पद
ट्रैडेमन मेट31 पद
वाशरमैन2 पद
कारपेंटर & जॉइनर2 पद
टिन स्मिथ1 पद
टोटल113 पद

एप्लीकेशन फीस

इन में से किसी भी पद पर अप्लाई करने के लिए कोई किसी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं रखी गयी है बल्कि यह फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा, सभी जाति वालो के लिए।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
General, OBCनिशुल्क
SC, ST, PWDनिशुल्क

योग्यता

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी पदों पर अलग अलग योग्यता रखी गयी है जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

पद का  नाम योग्यता 
अकाउंटेंटकॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुयी होनी चाहिए, 2 साल का एकाउंटिंग का एक्सपीरियंस।
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2nd12th पास और 80 शब्द प्रति मिनट स्पीड होनी चाहिए।
लोवर डिवीज़न क्लर्क LDC12th पास, इंग्लिश में 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट।
स्टोरकीपर12th पास और संबंधित फील्ड में एक साल का एक्सपीरियंस।
फोटोग्राफर12th पास और फोटोग्राफी में डिप्लोमा।
फायरमैन10th पास, फायर फाइटिंग की 30 दिन की ट्रेनिंग, पुरुष हाइट 165 सेंटीमीटर, महिला हाइट 155 सेंटीमीटर।
कुक10th पास और काम की जानकारी
लैब अटेंडेंट10th पास और लबोर्टोरी के काम का एक्सपीरियंस।
मल्टी टास्किंग स्टाफ10th पास होना चाहिए।
ट्रैडेमन मेट10th पास और संबंधित ट्रेड से अप्प्रेन्टिस
वाशरमैन10th पास और ट्रेड से संबंधित नॉलेज
कारपेंटर & जॉइनर10th पास और ट्रेड से संबंधित सर्टिफिकेट और 3 साल का एक्सपीरियंस
टिन स्मिथ10th पास और ट्रेड से संबंधित सर्टिफिकेट और 3 साल का एक्सपीरियंस

आयु सीमा

पद का  नाम आयु सीमा 
अकाउंटेंटअधिकतम 30 साल
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2nd18 से 27 साल
लोवर डिवीज़न क्लर्क LDC18 से 27 साल
स्टोरकीपर18 से 27 साल
फोटोग्राफर18 से 27 साल
फायरमैन18 से 25 साल
कुक18 से 25 साल
लैब अटेंडेंट18 से 25 साल
मल्टी टास्किंग स्टाफ18 से 27 साल
ट्रैडेमन मेट18 से 25 साल
वाशरमैन18 से 25 साल
कारपेंटर & जॉइनर18 से 25 साल
टिन स्मिथ18 से 25 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसके बाद चुने गए उम्मीदवीरो का टाइपिंग टेस्ट या ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा और इस तरह से उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. संबंधित ट्रेड से डिग्री या डिप्लोमा
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक पासबुक
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment