CAPF में सब इंस्पेक्टर की बम्पर भर्ती, वेतन 50 हजार से ज्यादा।

CAPF में सब इंस्पेक्टर की बम्पर भर्ती: दोस्तों अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है, दिल्ली में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है।

Join Telegram Group

यह भर्ती CAPF विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है जिसमे 1776 पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए नोटिफिकेशन ssc.nic.in वेबसाइट पर जारी किया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

CAPF में सब इंस्पेक्टर की बम्पर भर्ती (CAPF Sub Inspector Bharti)

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड रिजर्व फोर्स (CAPF) विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 फरवरी 2024 से भरे जायेगे और जिनके लिए आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 रहेगी।

विभागदिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड रिजर्व फोर्स (CAPF)
स्थानदिल्ली
पद का नामसब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या1776
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख15 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख14 मार्च 2024

फ्री में पाए हवाई जहाज में नौकरी पाने का मौका

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100रूपये रखी गयी है जबकि यही पर एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इसमें सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट लिया जायेगा जिसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

फिजिकल मेज़रमेंट

लम्बाई

GenOBCSCST
पुरुष170 cm170 cm165 cm165 cm
महिला157 cm157 cm154 cm154 cm

छाती

छाती सिर्फ लड़को की पानी जाएगी जो की Gen/OBC वालो के लिए 80 से 85 cm जबकि SC/ST वालो के लिए 77 से 82 cm के बीच में होनी चाहिए जिसमे 5cm की छूट भी दी जाती है।

दौड

पुरुष उम्मीदवारों को 6.5 मिनट में 1.6 किलो मीटर की दौड़ लगानी होगी।

जबकि महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना लगानी होगी।

लॉन्ग जम्प

पुरुष उम्मीदवारों को 3.65 मीटर की लॉन्ग जंप जबकि महिला उम्मीदवार को 2.7 मीटर लॉन्ग जंप लगाना होगा।

हाई जम्प

पुरुष उम्मीदवारों को 1.2 मीटर की हाई जंप और महिला उम्मीदवारों को 0.9 मीटर हाई जंप लगानी होगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment