Bsc Nursing ke liye neet jaruri hai kya: नर्सिंग फील्ड में कई तरह के कोर्स होते हैं जिनमें से एक है BSC Nursing, जो की नर्सिंग फील्ड का सबसे बेहतरीन कोर्स है।
इस कोर्स में आपको नर्स बनने के बारे में सिखाया जाता है और साथ ही दवाइयां के बारे में, बीमारियों के बारे में भी आपको इस कोर्स में पढ़ाया जाता है।
ऐसे में बहुत से कैंडिडेट है जो इस कोर्स को करना चाहते हैं लेकिन क्या इस कोर्स को करने के लिए NEET Exam देना आवश्यक होता है, इस तरह के सवाल बहुत से कैंडिडेट के मन में होते है।
आइये इन सभी के बारे में जानते है।
Bsc Nursing ke liye neet jaruri hai kya
नहीं, Bsc Nursing में एडमिशन लेने के लिए NEET Exam देने की आवश्यकता नहीं होती। BHU, DU जैसी यूनिवर्सिटी है जिनमें नीट एग्जाम के नंबरों के आधार पर एडमिशन मिलता है।
बाकी सभी राज्य, अपने अपने स्तर पर इसके लिए Entrance Exam लेते है उसी के आधार पर Bsc Nursing में एडमिशन मिल पाता है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में तो आप डायरेक्ट बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम एक भी एडमिशन ले सकते है।
10 से ज्यादा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, जिन्हे करके तुरंत नौकरी मिलेगी
बाकी उत्तर प्रदेश में BSC Nursing के लिए KGMU, ABVMU जैसे एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है, उत्तरखंड में HNBUMU, पंजाब में BFUHS,PGIMER इस तरह से अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम होते है।
जिन्हे पास करके आप Bsc Nursing में एडमिशन ले सकते है।
Bsc Nursing Entrance Exam के लिए पात्रता
किसी भी राज्य से Bsc Nursing कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का Physics, Chemistry और Biology विषय से 12th पास होना चाहिए और 12th में सामान्य जाति के उमीदवार के कम से कम 45% नंबर आने चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 40% नंबर आने चाहिए।
इसके साथ ही कैंडिडेट की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
Bsc Nursing Entrance Exam के लिए प्रक्रिया
Bsc Nursing का एंट्रेंस एग्जाम सभी राज्यों में अलग अलग होता है, इसलिए अलग अलग राज्यों के हिसाब से इसकी प्रक्रिया में थोड़ा बहुत अंतर् भी हो सकता है।
वैसे BSC Nursing के Entrance Exam में 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाते है, और ज्यादातर राज्यों में इस एग्जाम में Negative Marking भी नहीं होती है।
इस Exam में Physics, Chemistry, Biology, English, Math और General Knowledge विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।
Bsc Nursing Entrance Exam के लिए सिलेबस
Physics Subject में
- Properties of Matter
- Electrostatics
- Optics
- Magnetic Effects of Electric Current
- Current Electricity
- Laws of Motion & Work, Energy, and Power
- Electromagnetic Induction and Alternating Current
Chemistry विषय में
- Thermodynamics, Chemical Equilibrium, and Chemical Kinetics
- Electro chemistry
- Isomerism in Organic Compounds
- Alcohols and Ethers
- Atomic Structure
- Carboxylic Acids and their derivatives
- Carbonyl Compounds
Biology विषय में
- Cell and Molecular Biology
- Genetics and evolution also
- Human health and diseases
- Reproduction
- Human physiology
- Biochemistry
- Taxonomy
General knowledge विषय में
- Analysis
- Number Series
- Similarities and Differences
- Figure Classification also
- Arithmetical Computation
- Observation
- Judgment
- Analytical Functions
- Relationship Concepts
- Non-Verbal Series
- Current Affairs
Math विषय में
- Arithmetic
- Algebra
- Geometry
- Trigonometry
- Statistics
English विषय में
- Fill in the blanks
- One word substitutions
- Close passage
- Detecting Mis-spelt words
- Shuffling of sentence parts
- Synonyms / Antonyms
- Shuffling of Sentences in a passage
- Improvement
निष्कर्ष
इस तरह बीएससी नर्सिंग करने के लिए नीट एग्जाम की जरूरत नहीं होती, आप अपने राज्य का एंट्रैंस एग्जाम देकर भी सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर सकते हो और चाहे तो आप अच्छे से प्राइवेट कॉलेज से भी डायरेक्ट बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन ले सकते हो।
बाकी इससे संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।