ASI के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका। BPSSC ASI Recruitment

ASI के पदों पर भर्ती: 12th पास के लिए जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसमे स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों को भरा जायेगा, ये भर्ती बिहार राज्य में निकली है जिसमे लड़के और लड़किया दोनों तरह के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई आकर सकते है नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो जायेगे।

Jobs Telegram Group

ASI के पदों पर भर्ती (BPSSC ASI Recruitment)

विभागबिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC)
पद का नामस्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या305 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख17 दिसंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख17 जनवरी 2024
वेबसाइटbpssc.bihar.gov.in

इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती, योग्यता ग्रेजुएशन पास।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

पदों की संख्या

यह भर्ती बिहार में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली गयी है, जिसके लिए लगभग 305 पदों को भरा जायेगा।

पद का नाम पदों की संख्या 
स्टेनो अस्सिस्टेंड सब इंस्पेक्टर305 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रूपये रखी है, जबकि SC, ST और महिलापो के लिए 400 रूपये एप्लीकेशन फीस रहने वाली है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी, EWS700 रूपये
SC, ST और महिला400 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12th पास होना जरुरी है लेकिन साथ ही स्टेनोग्राफर पर हिंदी में 80 शब्द प्रति स्पीड होनी जरुरी है और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना जरुरी है Excel, Power point, MS Word आना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अलग अलग जाति वालो के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गयी है जैसे जनरल वालो के लिए 18 से 25 साल, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग वालो के 18 से 28 साल, एससी एसटी वालो के लिए 18 से 30 साल आयु सीमा रखी गयी है।

जनरल18 से 25 साल
ओबीसी18 से 28 साल
एससी, एसटी18 से 30 साल

वेतन

इन पदों पर वेतन पे-लेवल 5 के अनुसार 29,200 से 92,300 रुपए के लगभग प्रति माह वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमे दो लिखित परीक्षा ली जाएगी, उसके बाद स्टेनोग्राफर टाइपिंग टेस्ट और फिर आखिर में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट लिया जायेगा और इस तरह से ये प्रकिर्या रहेगी।

  1. प्रथम लिखित परीक्षा
  2. द्वितीय लिखित परीक्षा
  3. स्टेनोग्राफर टाइपिंग टेस्ट
  4. कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए  यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment