ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास करे अप्लाई। BIS Recruitment

 ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती: ग्रेजुएशन पास वालो के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की तरफ से भर्ती निकाली गयी है जिसमे ग्रुप A, B, C के पदों के लिए यह भर्ती निकाली गयी है जिसमे लगभग 345 पदों पर यह भर्ती निकाली गयी है।

इसके लिए ग्रेजुएशन पास सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है एप्लीकेशन फॉर्म 9 सितम्बर से भरे जाने शुरू हो चुके है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती (BIS Recruitment)

विभागब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स
पद का नामग्रुप A, B, C
पदों की संख्या345 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख9 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 सितम्बर 2024
वेबसाइटbis.gov.in

लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
Senior Secretariat Assistant128
Junior Secretariat Assistant78
Stenographer19
Assistant Section Officer ASO43
Technical Assistant (Laboratory)27
Senior Technician18
Technician (Electrician/Wireman)01
Assistant Director (Administration & Finance)01
Assistant Director (Marketing & Consumer Affairs)01
Assistant Director Hindi01
Personal Assistant27
Assistant (Computer Aided Design)01

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर एप्लीकेशन फीस 800 रूपये रखी गयी है जबकि दूसरी सभी पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये रखी गयी है जिसमे से SC, ST, PH के पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फ्री रहेगा।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना माँगा गया है बाकी कुछ पदों के लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेटस और टाइपिंग टेस्ट भी देना पड़ेगा बाकी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गयी है जिसके बारे में नीचे विवरण दिया गया है।

पद का नाम अधिकतम आयु सीमा 
Senior Secretariat Assistant27 साल
Junior Secretariat Assistant27 साल
Stenographer27 साल
Assistant Section Officer ASO30 साल
Technical Assistant (Laboratory)30 साल
Senior Technician27 साल
Technician (Electrician/Wireman)27 साल
Assistant Director (Administration & Finance)35 साल
Assistant Director (Marketing & Consumer Affairs)35 साल
Assistant Director Hindi35 साल
Personal Assistant30 साल
Assistant (Computer Aided Design)30 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिनमे अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सिलेबस रखा गया है जिसके बारे में नोटिफिकेशन में जाकर आप देख सकते है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

वेतन

इन पदों पर 21700 से 69100 के लगभग प्रति माह वेतन मिलेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment