बैंक में सुपरवाइजर की भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन। Bank Supervisor Recruitment

बैंक में सुपरवाइजर की भर्ती: दोस्तों बैंक में सुपरवाइजर के पदों के लिए इंटरव्यू के आधार पर भर्ती कराई जा रही है, जिसमे लगभग अलग अलग पदों पर लगभग 62 वेकन्सी खाली है जिन्हे भरा जायेगा, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भी आप भर सकते है आइये इसके बबारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

बैंक में सुपरवाइजर की भर्ती (Bank Supervisor Recruitment)

विभागसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
पद का नामसुपरवाइजर
पदों की संख्या62 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख27 दिसंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख12 जनवरी 2024
वेबसाइटcentralbankofindia.co.in

रेलवे में निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

पदों की संख्या

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) बैंक में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसमे लगभ 62 पदों को भरा जायेगा।

जाति का नाम पदों की संख्या 
Gen27
OBC16
EWS6
SC9
ST4
Total62

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST वालो के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी, EWS25 रूपये
 SC, ST, महिलानिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उमीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना जरुरी हैं और साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए और इस भर्ती में क्लियर किया गया है की MSC, BE, MBA, MCA वालो सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 45 साल के बीच में होनी चाहिए, बाकी अलग अलग पदों के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

न्यूनतयम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा45 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शनसिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा, इंटरव्यू के बेस पर ही उम्मीदवारों को चुन लिया जायेगा।, और उसके बाद ट्रेनिंग दी जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए  यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment