कम समय में अच्छी नौकरी पाने के लिए कुछ स्टूडेंट शार्ट टर्म कोर्स करने की सोचते है।
ऐसे में हम आपको ऐसे 5 शार्ट टर्म कोर्स बतायेगे, जिनमे खर्चा भी कम होता है और इन्हे करने के बाद नौकरी भी अच्छी मिलेगी।
Certificate in Digital Marketing, जिसमे Social media, SEO, Content marketing और Email marketing जैसे टॉपिक सिखने को मिलेंगे
Best Course
Diploma in Web Designing, इस कोर्स में Web Development, Website Designing, User experience जैसे टॉपिक सिखने को मिलेंगे।
Diploma in Graphic Designing, इस कोर्स में Adobe Illustrator, Photoshop जैसे सॉफ्टवेयर को चलना सिखाया जाता है।
Certificate in Foreign Languages, इस कोर्स में French, German, Spanish, or Chinese जैसी भाषाएँ सिखने को मिलेगी।
Certificate in Content Writing, इस कोर्स Websites, Blogs, Social media के लिए कंटेंट लिखने के बारे में सीखते है।
ये कुछ नए ज़माने के नए कोर्स है, जिन्हे करके आप खुद घर पर बैठकर भी फ्रीलांसिंग करके लाखो रूपये कमा सकते है।
नीचे क्लिक करके जाने, कम नम्बरो वालो के लिए बेस्ट कोर्स
कम नम्बरो वालो के लिए बेस्ट कोर्स