जी हां, मुकेश अंबानी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहते है।
वे अपने पैसो की ताकत से अब AI के क्षेत्र में भी तहलका मचाने वाले है।
मुकेश अंबानी ने अमीरीकी कंपनी NVIDIA के साथ एक बड़ी डील की है।
जिसके मुताबिक, एनवीडिया आवश्यक कंप्यूटिंग पावर प्रदान करेगा, जबकि रिलायंस एआई एप्लिकेशन बनाने पर काम करेगा।
इन एआई एप्लीकेशन की मदद से इंसान घर बैठकर बोलकर हर तरह की जानकारी ले पायेगा।
AI बड़े पैमाने पर चिकित्सा लक्षणों के स्पेशलाइज समाधान और इमेजिंग स्कैन करने में भी मदद करेगा।
खबरों के मुताबिक, मुकेश अंबानी का AI को लेकर विज़न काफी बड़ा है, वे इससे करोड़ो रूपये बनाना चाहते है।
अब आगे आगे देखना होगा की मुकेश अंबानी AI के साथ साथ क्या क्या फ्री में देने वाले है।
नीचे क्लिक करके जाने, नीता अंबानी की खूबसूरती का राज
नीता अंबानी की खूबसूरती का राज़