12th क्लास के बाद कोर्स करके सभी अच्छे वेतन वाली नौकरी पाना चाहते है।

लेकिन अच्छी नौकरी पाने के लिए आपको ऐसा कोर्स करना पड़ेगा जिसकी मार्किट में ज्यादा डिमांडेड है।

B.Tech in Computer Science, अभी के समय में इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है, इससे करने के बाद वेतन 40,000 से 1 लाख रूपये तक हो सकता है।

MBBS, डॉक्टरी में ये सबसे बड़ा कोर्स है, जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली, MBBS करे डॉक्टर महीने के लाखो रूपये तक चार्ज करते है।

BCA, कंप्यूटर फील्ड में ही B.Tech की जगह आप इस BCA भी कर सकते है, इसमें खर्चा कम आता है और 35,000 से 50,000 तक की नौकरी आराम से मिल जाती है।

Chartered Accountancy, अगर 12th कॉमर्स से की है तो CA प्रोग्राम कोर्स भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे करने के बाद अच्छा खासा वेतन मिल जाता है।

Nursing, मेडिकल फील्ड में ही BSC Nursing, GNM, ANM कोर्स की भी काफी अच्छी खासी डिमांड है, जिसे करने के बाद नर्स बनते है और महीने के 25,000 तक वेतन मिल जाता है।

नीचे क्लिक करके जाने, हाई सैलरी कोर्स के बारे में

नीचे क्लिक करके जाने 12th के बाद बेस्ट कोर्स