12th क्लास के बाद मेडिकल फील्ड में भी ऐसे बहुत से कोर्स है, जिनमे आप दबाके पैसा कमा सकते हो।

MBBS, यह 5.5 साल का कोर्स होता है, जिसके बाद आप एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन जाते है, अपना हॉस्पिटल खोलके लाखो रूपये कमा सकते है।

B Pharma, यह एक चार साल का कोर्स है, जिसके बाद आप अपन मेडिकल स्टोर खोल सकते है, दवाइयों की कंपनी में काम कर सकते है।

BMLT, यह कोर्स मात्र 3 साल का ही होता है, जिसके बाद आप अपनी पैथोलॉजी लैब खोलके हजारो रूपये कमा सकते है।

BVSC, यह कोर्स पशुओ से सम्बन्धित है, जो की 5.5 साल का है, जिसके बाद आप अपना क्लिनिक खोलके जानवरो का इलाज कर सकते है।

CMS&ED, यह कोर्स मात्र 1.5 साल का होता है, जिसके बाद आप गावो में अपना प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर खोलके हजारो रूपये कमा सकते है।

BSc in Physiotherapy, यह कोर्स भी 3 साल का ही होता है, जिसके बाद आप अपना फैसिओथेरपी सेंटर खोलके अच्छा पैसा कमा सकते है।

दोस्तों इन सभी कोर्सो को करने में आपके 4 लाख से 5 लाख रूपये के लगभग तक खर्चा आ जाता है।

नीचे क्लिक करके जाने, 12th के बाद बेस्ट कोर्स, जिनमे मिलता है लाखो रुपये वेतन