सबसे पहले तो 12th के बाद IAS बनने के लिए ग्रेजुएशन में सही विषय चुनना बेहद जरुरी है।

ग्रेजुएशन में History, Political Science, Public Administration, or Economics विषय IAS बनने में काफी मदद करेंगे।

"The Hindu" जैसे बेस्ट समाचार पत्र पढ़कर, देश दुनिया की जानकारी लेते रहे।

किसी कोचिंग सेंटर को ज्वाइन करने से आपको सही मार्गदर्शन मिल जाता है, जो काफी मदद करता है।

IAS बनने के लिए आपकी Written और Communication skill दोनों बेहतर होनी चाहिए।

Communication Skill के लिए Essay Writing, Answer Writing, Public Speaking की प्रैक्टिस करे।

IAS बनने के लिए UPSC का सिविल सर्विस एग्जाम पास करना पड़ेगा।

इस एग्जाम में लगभग 8 पेपर पास करने पड़ते है और इंटरव्यू क्रैक करना पड़ता है।

नीचे क्लिक करके जाने, ये है वे डिप्लोमा कोर्स, जिनके बाद तुरंत नौकरी मिलेगी