हाईकोर्ट में निकली भर्ती, 10th 12th पास के लिए मौका। UP High court Recruitment

हाईकोर्ट में निकली भर्ती: दोस्तों ड्राइवर, टूबवेल ऑपरेटर , जूनियर अस्सिस्टेंट इस तरह के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए 8th, 10th, 12th पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है, इसके लिए शार्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

ये भर्ती उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट में निकाली गयी है, जिसमे 33 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली गयी है जिसके लिए 3 अक्टूबर से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

हाईकोर्ट में निकली भर्ती (UP High court Recruitment)

विभागउत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट
पद का नामस्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिस्टेंट, ड्राइवर, टूबवेल ऑपरेटर
पदों की संख्या3306 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख 4 अक्टूबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 अक्टूबर 2024
वेबसाइटallahabadhighcourt.in

10th, 12th पास के लिए यूनिवर्सिटी में भर्ती, वेतन 40 हजार के लगभग।

पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या 
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3rd (हिंदी)517 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3rd (अंग्रेजी)66 पद
जूनियर अस्सिस्टेंट932 पद
पेड अपरेंटिस122 पद
ड्राइवर30 पद
टूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, ऑफिस चपरासी, चौकीदार, स्वीपर कम फर्र्श1639 पद
टोटल3306 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

स्टेनोग्राफर के लिए 

Gen, OBC = 950 रूपये

EWS = 850 रूपये

SC, ST = 750 रूपये

जूनियर अस्सिस्टेंट, ड्राइवर, पेड अपरेंटिस 

Gen, OBC = 850 रूपये

EWS = 750 रूपये

SC, ST = 650 रूपये

टूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, चपरासी, चौकीदार, स्वीपर 

Gen, OBC = 800 रूपये

EWS = 700 रूपये

SC, ST = 600 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी पदों पर योग्यता लग अलग रखी गयी है, जिसके बारे में निचे विस्तार से विवरण दिया गया है।

पद का नामपदों की संख्या 
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3rd (हिंदी)ग्रेजुएशन पास
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3rd (अंग्रेजी)ग्रेजुएशन पास
जूनियर अस्सिस्टेंट12th पास
पेड अपरेंटिस12th पास
ड्राइवर10th पास
टूबवेल ऑपरेटर8th पास
प्रोसेस सर्वर10th पास
ऑफिस चपरासी8th पास
ऑफिस चपरासी8th पास
स्वीपर कम फर्र्श6th पास

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में रखी गयी है जिसमे से OBC वालो को 3 साल की SC, ST वालो को 5 साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, जिसके बारे में जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

ऑफिसियल वेबसाइटयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment